दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.25 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 22 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन में मदद के लिए नेशनल गाड्र्स की मदद ली जा रही है। दूसरी तरफ, यूरोपीय यूनियन ने एस्ट्राजेनिका वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल दे दिया है। अमेरिका में वैक्सीनेशन में मदद के लिए 38 राज्यों में नेशनल गाड्र्स को तैनात किया गया है। हर राज्य में हर दिन करीब 51 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। इन लोगों को फिलहाल पहला डोज दिया जा रहा है। भारत के खिलाफ दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान फिर से साजिश रच रहे हैं। लद्दाख में भारतीय सेना से पीटे चीन ने अपने खास दोस्त पाकिस्तान के लिए दूसरा नौसैनिक लड़ाकू जहाज तैयार किया है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का यह बेहतर रडार प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पाकिस्तान की समुद्री रक्षा और रक्षा क्षमता में वृद्धि होगी। पाकिस्तानी नौसेना ने 054 ए/ पी टाइप के 4 वॉरशिप के निर्माण के लिए 2017 में चीन से कॉन्ट्रैक्ट किया था। पहला अगस्त 2020 में तैयार किया गया था। 2002 में कराची में हुई अमेरिकी पत्रकार के हत्या के आरोपियों को रिहा करना पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ रहा है। जो बाइडेन की नई सरकार ने इस मामले में बेहद सख्त अपना लिया है। अमेरिका के नए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को फोन किया। रिपोट्र्स के मुताबिक, ब्लिंकेन ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान पर्ल के हत्यारों को सजा नहीं दे सकता तो उन्हें अमेरिका को सौंप दिया जाए। उन पर वहां केस चलाया जाएगा। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पर्ल के चार हत्यारों को पर्ल की हत्या के आरोप में बेकसूर करार देते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। अमेरिका इससे बेहद खफा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के कट्टरपंथी समूहों से गठजोड़ पर इन दिनों अमेरिकी जांच एजेंसियां नजर जमाएं हुए हैं। दरअसल, साल की शुरुआत में वॉशिंगटन में हुए विद्रोह से जुड़ा एक वीडियो चर्चा की विषय बना हुआ है, जिसमें ट्रंप समर्थक विद्रोह को सिविल वॉर बता रहे हैं। इसमें एरिजोना का एक शख्स, जिसका नाम जिम अरोयो बताया जा रहा है, कहते सुना गया कि युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। अपने दावे का समर्थन करने के लिए अरोयो ने एरिजोना के प्रतिनिधि पॉल गोसर का हवाला दिया, जो कांग्रेस के सबसे दूर-दराज सदस्यों में से एक थे। लीबिया के शासक रहे कर्नल मुअम्मर गद्दाफी की बहू अलाइन स्काफ भी अपने ससुर के नक्शेकदम पर चलती दिख रही हैं। उसने छोटी सी बात पर पुलिसवालों और आम लोगों को अपनी गाड़ी से रौंदने की कोशिश की। वह सड़क पर लोगों को टक्कर मारने के बाद वहां से भाई गई। गद्दाफी ने लिबिया पर 1969 से राज किया था। उसे अक्तूबर 2011 में मार दिया गया था। रिपोट्र्स के मुताबिक, स्काफ की सुरक्षा में पीछे चल रहे एक वाहन में बैठे बॉडीगाड्र्स ने गोलियां भी चलाईं। स्काफ को अब सीरिया के सुरक्षा एजेंट ढूंढ रहे हैं। उसपर आरोप है कि उसने पहले ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। रोके जाने पर अपनी गाड़ी को तीन पुलिसवालों और दो नागरिकों पर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं वह घटनास्थल से भाग भी गई। कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के विशेष दूत डेविड नबारो ने मंगलवार को कोरोना वायरस के और नए प्रकार सामने आने के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के और म्यूटेशन देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि इन नए म्यूटेशन पर वर्तमान में मौजूद वैक्सीन अप्रभावी होंगी। एक टीवी चैनल से बात करते हुए नबारो ने कहा कि वैज्ञानिक यूनाइटेड किंगडम में सामने आए कोरोना के नए प्रकार का अध्ययन कर रहे हैं। विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के लिए एक साथ आना और उनकी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करना बेहद जरूरी है, क्योंकि किसी भी तरह का सैन्य टकराव दोनों देशों व दुनिया पर भीषण असर डालेगा। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि नियंत्रण रेखा पर संभावित हिंसक स्थिति की तीव्रता जैसे हालात में कमी लाना नितांत आवश्यक है। गुटेरस कश्मीर के हालात पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हालात पर अगस्त 2019 में गुटेरस ने बयान जारी कर संयम बरतने की अपील की थी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी वासियों को एक और वैक्सीन जल्द ही मिल सकती है। अमेेरिकी दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की तरफ से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन की सिंगल खुराक वैश्विक ट्रायल के दौरान हल्के और गंभीर बीमारियों को रोकने के लिए 66 फीसदी तक प्रभावी पाई गई है। जॉनसन एंड जॉनसन का बहुप्रतीक्षित वैक्सीन एक खुराक में ही कोरोना संक्रमण से रक्षा करता है। हालांकि ये दो खुराक वाले वैक्सीन जितना मजबूत नहीं है लेकिन दुनिया को वैक्सीन की जितनी जरूरत है, उसमें सहायक है। शुक्रवार को इसके कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए किए गए ट्रायल के नतीजे पेश किए गए।