देश के विभिन्न राज्यों मे तेजी से कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक देकर उन जिलो को डेंजर जोन बना दिया लेकिन प्रशासन की सूझ और बूझ के चलते बालाघाट जिला ग्रीन जोन मे था। लेकिन आज दिहाड़ी मजदूर बाहरी राज्यों से प्रवेश करने के बाद यही ग्रीन जोन डेंजर जोन मे परिवर्तन हो गया और दिन ब दिन कोरोना संक्रमित मरीजो के आकड़े बढ़ रहे है,जो आज जिले में कोरोना पाजिटीव मरीजो की संख्या बढकर 7 हो गई है। पूर्व में खैरलांजी के ग्राम भजियादंड के बाद ग्राम बेनी और लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी के मरीजो की कोरोना पाजिटीव रिपोर्ट आई थी और 26 मई को बेनी के एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटीव आई है। जिससे अब कोरोना मरीज की संख्या बढकर ७ हो गई है। हालांकि इस मामले मे मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से रिपोर्ट क अनुसार खैरलाजी तहसील के ग्राम बेनी के एक और मरीज की कोरोना टेस्ट पाजिटिव आई है। मरीज को उपचार के लिए क्वारेंटाईन सेंटर से गायखुरी स्थित सरदार पटेल कालेज मे बनाए गए कोविड अस्पताल मे भर्ती किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से देशवासियों की मुश्किलें बड़ा रखी है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के केस भी कम नहीं हो रहे हैं। दूसरी तरफ भीषण गर्मी की आग तेजी से बढ़ रही है। जिससे गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई हिस्सों में तापमान ४३ से ४५ डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है और शहर की सडके सुनी नजर आने लगी है। नौतपा के नाम में ही नौ का जिक्र है इसके अनुसार ९ दिन भीषण गर्मी पढ़ती है। इस दौरान गर्मी इसलिए पढ़ती है क्योंकि सूर्य धरती के करीब पहुंच जाता है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बालाघाट में बुधवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्य तिथि मनाई गई जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद थे। जिन्होने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला उक्त अवसर पर आईटी सेल जिला अध्यक्ष सलब बनवाले उपस्थित होकर सभी कांग्रेसजनों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई कहते है अस्पताल एक भगवान का मंदिर है और यहां पर काम करने वालो को इसी नजर से देखा जाता है। वही बालाघाट जिले का जिला अस्पताल में इसका सबसे खराब चेहरा देखने को मिला है। इसमें प्रकाश राव नामक युवक की जहर खाने के बाद मौत हो गई थी। जिसमें पीएम के लिए शव को पीएम हाउस तक ले जाना था। लेकिन परिजनो को स्ट्रेक्चर नही दिया गया जिसके कारण शव को चादर मे लपेटकर परिजनो को पीएम हाउस तक ले जाना पड़ा। हालांकि इस संबध मे जब मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पांडे से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि शव को ले जाने के लिए स्ट्रेक्चर दिया जाना था। जो मरीजो के परिजनो को नही दिया गया यह अच्छा नही हुआ है। अपने गले का कंठ को दो बूंद पानी से गिला करने के लिए एक मासूम नदी पर पहुचकर गढ्ढे खोदकर पानी निकाल रही है फिर भी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और सचिव को यह सूध नही है कि गर्मी मे ग्रामीणो के लिए पानी की व्यवस्था कर सके। जिससे त्रस्त होकर तपती धूप में नदी में गड्ढा कर के पानी लाने को ९ साल की बेटी मजबूर है । इसी तरह का नजारा बालाघाट जिले के चांगोटोला क्षेत्र के गुडरू और घंघरिया का सामने आया है। जहां पर नल जल का प्लांट तो बना है लेकिन इस नल जल का योजना का लाभ ग्रामीणो को नही मिल पा रहा है। जिसके चलते गांवों की महिलाओं व छोटी उम्र की बेटियों को तपती धूप में नदी में गड्ढा कर के पानी लाना पड़ता है। थाना परसवाङा अन्तर्गत आने वाले ग्राम ठेमा के खेतों मे बने कुयें पर 40 वर्षीय व्यक्ति शव मिलने से ग्राम मे सनसनी फैल गई ! उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना परसवाङा अन्तर्गत आने वाले ग्राम ठेमा मे ग्राम कोरजा रोङ पर खेतों मे बनाये गये बङे कुये पर उतराते ग्राम के ही 40 वर्षीय व्यक्ति मधु मण्डलवार पिता मुन्नर मण्डलवार जाति गोवारी के शव देखे जाने पर पुरे ग्राम मे सुबह से ही सनसनी फैल गई और 26 मई की सुबह ग्राम ठेमा से कोरजा जाने वाली सङक से लगे खेतों मे बने कुये पर मृतक का शव देखा गया। मामले की जांच कर रही परसवाङा पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है ! परसवाड़ा ब्लाक के वार्ड क्रमांक ११ में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का इन दिनों बहुत बुरा हाल है आंगनवाड़ी केन्द्रों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सम्मुख खेल और घीसर पट्टी महीनों से नदारद हैं आंगनबाड़ी केंद्र के सम्मुख लगे बच्चों के खेलने के लिए झूला भी वहां नहीं दिखाई पड़ रहा है वहीं जहां बच्चे बैठते हैं कक्ष मे गर्मी में इन दिनों ना वहां पंखे की व्यवस्था है ना ही बिजली है ना ही नन्ने नौनिहाल बालक बालिकाओं के लिए खेल सामग्री की ही व्यवस्था कि गई है। सर्वधर्म सेवा समिति एवं पत्रकार संघ उकवा ने पूर्व चौकी प्रभारी सोनाली ढोक लेडी सिंघम को दी बिदाई एवं नवागत चौकी प्रभारी पंकज तिवारी का किया स्वागत आपको बता दे ये वही लेडी सिंघम है जिन्होने चोरो और अपराधिक कृत करने वालो पर लगाम लगा रखी थी । बिदाई समारोह में उकवा खान प्रबंधक सुधीर पाठक, पी ओ गेडाम, थाना प्रभारी अरुण सोलंकी, एसआई प्रशांत शर्मा डोरा चौकी प्रभारी, आदि सभी ने सोनाली ढोक के द्वारा किये गए निष्पक्ष एवं साहसी कार्यो की सराहना की । कटंगी तहसील मे अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम निगरानी कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने हाथ भटटी कच्ची अवैध शराब जो अंग्रेजी शराब दुकान के बाजु मे युवक बेच रहा था । जिस पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर दस लीटर शराब सहित एक युवक गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ ३४,१ के तहत कार्यवाही किया गया।