क्षेत्रीय
19-Oct-2020

1 जिले कर परासिया थाना अंतर्गत रविवार की रात भगत सिंह चौक के समीप दो गुटों में विवाद के दौरान 5 राउंड गोली चलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ लोग जन्मदिन मनाने के उद्देश्य से बाईपास पहुँचे जहा एक अन्य गुट से विवाद होने के बाद हथियार बाहर निकल आये और फायरिंग कर डाले। मामले की सूचना मिलते ही परासिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।बताया यह भी जा रहा है कि दोनों गुट ही अवैध कारोबार से जुड़े है एवं अपराधिक प्रव्रिति के है। 2 बस स्टैंड के सामने और जेल परिसर मैदान से सटी एक मोबाइल की दुकान में चोरों ने सेंध मारी करके लाखो की चपत लगा दी। दुकान मालिक संजय लालवानी ने बताया कि शनिवार या रविवार की रात चोरों ने पिछे की दीवार फोड़कर 75 हजार नकद, करीब 70 हज़ार के मोबाइल और 2 लैपटॉप चोरी कर लिए । 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश की महिला मंत्री इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जिला भाजपा द्वारा स्थानीय फव्वारा चौक में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मौन धरना-प्रदर्शन किया गया । धरना उपरांत भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, नानाभाऊ मोहोड़, नथनशाह कवरेती, ताराचंद बावरिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, पूर्व महापौर कांता सदारंग, भाजपा नेता आशीष ठाकुर, पांढुर्णा नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, विजय झांझरी, विजय पांडे, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति बिसेन, नगर मंडल महामंत्री दिनेश मालवी, आदि मौजूद रहे। 4 रविवार के दिन होने वाली साप्ताहिक बन्द 18 अक्टूबर को पूरी तरह शिथिल दिखा।जबकि कोरोना संक्रमण के चलते खुद शहर के व्यापरिक संगठनों की माग पर रविवार को पूरे शहर के लिए श्रम विभाग द्वारा रविवार को बंद घोषित किया गया था। बातया जा रहा है कि त्यौहारो के कारण बंद में ढील दी जा रहींहै । जो कही न कही संक्रमण के आंकड़े को बिगाड़ सकते है। 5 जुन्नारदेव में श्री रामलीला का आयोजन नवरात्र से शुरू हो चुका है जो दशहरा तक चलेगा। रामलीला में प्रथम दिवस नारद मोह की लीला का मंचन किया गया | प्रस्तुत इस दृश्य में राजा इंद्र की भूमिका में पंडित परसाईजी एवं देव ऋषि नारद की भूमिका में नितिन बत्रा ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया | जबकि राम एवं के अरूप शर्मा एवं मिंटू शर्मा ने श्रीराम लक्ष्मण की भूमिका, दशरथ विश्वामित्र की भूमिका रामकुमार शर्मा एवम धर्मेंद्र मालवीय ने निभाई। मुकेश विश्वकर्मा,बेनी बरहैया, अश्विन विश्वकर्मा, प्रकाश परसाई, दुर्गाप्रसाद सोनी ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। जुन्नारदेव की 98 उचित मूल्य की दुकानों में आये दिन सर्वर डॉउन होने के कारण फिंगर प्रिंट स्कैन नही हो रहे है जिसके कारण कई कई घण्टे लोगो को परेशान होना पड़ता है और राशन नही मिल पाता है। सोमवार को ऐसी समस्या का एक ज्ञापन राशन सेल्समेनों के द्वारा एसडीएम जुन्नारदेव मधुवनतं राव धुर्वे को सौंपा गया| ज्ञापन सौंपने वालों में शहजाद खान कैलाश गुप्ता रामकृपाल आठन कर सेवक सहित अन्य प्रबंधन एवं भंडारण समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे| नियमित रूप से समय पर ध्यान एवं योग, सदाचार व शाकाहार में विश्वास रखने वाले सेवा निवृत नाजिर स्वामी प्रकाशचन्द्र जैन को ऑक्सीजन कम हो जाने के कारण उनके पुत्र ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जांचे हुई ट्रीटमेंट चला , उसी दौरान प्रकाश स्वामी अपने नियमित ध्यान व योग को भी करते रहे। जिससे उचित इलाज व इच्छा शक्ति के बल पर वे कोरोना संक्रमण से बाहर आकर अपना जन्मदिन भी मनाए। दीपकराज जैन ने बताया कि डॉ.शिखर सुराना एवं डॉ.संदीप जैन से चर्चा कर उनकी सलाह पर डॉ.सौभाग्य जैन ने प्रकाश स्वामी को जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती कर तुरंत ही उपचार प्रारंभ कर दिया और ऑक्सीजन लगाकर कोविड का सैंपल भी लिया। सेनेटाइजर मेन के रूप में विख्यात हो चुके राहुल मालवी का कोरोना योद्धा का सम्मान व अन्य, सेवा कार्यो के लिए रोट्रैक्ट क्लब ने सम्मानित किया। राहुल मालवी लॉक डाउन के दौरान जरुरत मंद लोगो को रोजाना सुबह शाम भोजन के पैकेट के साथ स्वयम के खर्चे पर सेनेटाइजेशंन का छिड़काव करते थे । उनके कार्यो को देखते हुए रोट्रैक्ट क्लब यूथ विंग द्वारा रविवार को उन्हें कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया, जिला पंचायत अंतर्गत मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मंगलवार को जनपद कार्यालय परिसर छिंदवाड़ा में सुबह11 बजे से शाम 4 बजे तक अयोजिय शिविर के माध्यम से 10 कंपनियां बेरोजगार युवाओं का पंजीयन करँगी और योग्यता नुसार उन्हें रोजगार दिय्या जाएगा। जब सरकारी महकमा खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा हो तो दूसरे व्यक्ति को कोई कैसे उंगली उठाए। जिले में सैकड़ों ऐेसे भी वाहन हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन ही चल रहे हैं जिनमें से आधा दर्जन से अधिक निगम के डंपर भी बिना आरटीओ रजिस्ट्ेशन घूम रहे हैं। जब आरटीओ ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो कई डंपरों क ा खुलासा हुआ जिसमें निगम क्षेत्र में सफाई करने आई बाहर की कंपनी भी बिना रजिस्ट्रेशन और बिना परिवहन टैक्स चुकाए ही संचालित कर रही थी। जन जागृति सांस्कृतिक कला मंदिर बेरडी सौसर, निरंजन अखाड़ा बेरडी, भारती तूरॉ मंडल बेरडी, कलंगी लोक कला मंदिर बेरडी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को सौसर एसडीएम के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपते हुए कलाकारों को आर्थिक पैकेज के साथ में धर्मिक, सांस्कृतिक, कार्यक्रम आदि के आयोजन करने की अनुमति प्रदान करने आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा,/जनजागृति सांस्कृतिक कला मंदिर बेरडी के जितेंद्र गुरवे, मारुति रुंघे,टेकाडे देवेंद्र करड़भाजने, ने बताया कि विगत 8 महीने से सौसर क्षेत्र के अंतर्गत सांस्कृतिक और संगीत नाटक में कार्य कर अपनी रोजी-रोटी का संचालन करने वाले कलाकारों के सामने वर्तमान में भूखे मरने की नौबत आ गई है/ एकलब्य शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के 15 बच्चों को छात्रवृति कै लिए चयनित किया गया है। मप राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल के द्वारा वर्ष 2010 से प्रारंभ की गई एकलब्वय शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिला वनोपज सहकारी यूनियन पूर्व वनमंडल छिंदवाडा के विभिन्न परिक्षेत्रों के अधीनस्थ आने वाली प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियां में तेंदूपत्ता संगा्रहकों के होनहार बच्चों को उच्च शिक्षा के लाभ के लिए एकलव्य शिक्षा योजना के अंतर्गत करीब देा लाख की राशि की मांग की गई है। पांढुर्ना में एक डायल हंड्रेड फोन करने पर मौके पर नही पहुच सकेगी। क्योकि विगत 4 अक्टूबर से टायर खराब होने के कारण खड़ी कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि इसके चारों पहिये स्टेपनी सहित पूरी तरह से खराब हो चुके है जिसकी 3 महीने पहले डिमांड भेजी जा चुकी है। डायल हंड्रेड के खड़े रहने से शहर की सुरक्षा व अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में रुकावट आने लगी है अमरवाड़ा छिंदवाड़ा मार्ग में सोमवार की सुबह 5 बजे टमाटर से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे जाकर पलट गया। ट्रक आरजे 14 जीजे 3965 बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था। ट्रक के ड्राइवर कंडक्टर को चोट आई है वही पूरा ट्रक में रखे हुए टमाटर के कैरेट बिखर गए। टमाटर के ट्रक पलटने की खबर जैसे ही क्षेत्र में कुछ लोग थैली तो बड़ी संख्या मे लोग बोरिया लेकर ट्रक के पास दौडकर टमाटर भरकर ले गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी लोगों को वहां से दूर किया। जिले में सोमवार को 6 पाजिटिव मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1780 हो चुकी है, जिसमे 1653 ठीक हो चुके है, जबकि 93 हास्पिटल आईसोलेशन में इलाज करवा रहे है। 155 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 है।


खबरें और भी हैं