क्षेत्रीय
04-Jul-2020

मंत्रिमंडल विस्तार के महामंथन के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है l राजधानी भोपाल में तो हालत दिन पर दिन बदतर होते जा रहे है l नवनियुक्त कलेक्टर अबिनास लबानिया की रणनीति भी कोरोना को काबू करने में फ़ैल साबित हो रही है l भोपाल के एक दिन में रिकॉर्ड शनिवार को 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ अब संक्रमितों की संख्या 3 हजार 51 पहुंच गई है। इधर, इब्राहिमगंज में एक ही दिन में 35 नए पॉजिटिव मिलने के बाद यह सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। इसी के साथ होशंगावाद रोड, साकेत नगर, एमपी नगर क्षेत्र को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिए है लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से ज्यादा मिलने के बाद शासन और प्रशासन भी चिंता में है। शहर में अब 462 एक्टिव केस हैं।राजधानी में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 105 पहुंच गई है।


खबरें और भी हैं