क्षेत्रीय
28-Apr-2020

1 छिन्दवाड़ा जिले के लिए राहत की खबर है, कि कोरोना पॉजिटिब के दंश से मुक्त होकर दो लोगो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। एडीएम राजेश बाथम ने बताया किशनलाल के पिता रमेश इवनाती की दूसरी रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। लेकिन किशनलाल की बहन शीलता और जीजा जितेंद्र की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।उन्होंने बताया कि उन्के साथ के मालाहनवाड़ा के 20 लोगो छुट्टी मिल रही है, जिन्हें कवाराइन्टन किया गया था। बता दे कि आज आई 7 रिपोर्ट मेसे 6 निगेटिव रिपोर्ट है। 2 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए पुलिस कर्मियों की वेतन में कटौती का विरोध किया है। उन्होंने इसका कड़ा विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और गृह विभाग के अधिकारियों से भी दूरभाष पर चर्चा की है। विधायक का कहना है कि वैसे तो प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया जा रहा है लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कई कई घंटों तक सेवाएं दे रहे हैं हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे हैं और तो और घर तक नहीं जा पा रहे है उनके वेतन में से कटौती करना गलत है उन्होने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें पारितोषक तो दे नहीं रही है , कम से कम उनके वेतन से कटौती नहीं की जानी चाहिए । 3 विभिन्न जिलों में कार्यरत जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के तामिया ब्लॉक के 50 मजदूर लौट कर वापस आए। जैसे ही यह सूचना तामिया ब्लॉक के पर्यवेक्षक जमील खान ने क्षेत्र के विधायक सुनील उईके को दी उन्होंने तत्काल इन मजदूरों को बिजोरी तथा ग्राम पंचायत मुत्तोर में स्थित हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन कराने की व्यवस्था की। विधायक द्वारा अपने व्यय से ही मजदूरों के लिए गद्दे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई, ताकि 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन पीरियड में मजदूरों को कोई असुविधा ना हो प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इस बारे में विधायक सुनील उईके का कहना है कि अभी तक हमारे क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप नहीं आया है तथा आगे भी हम अपने क्षेत्र को कोरोना बीमारी से बचाए रख सकें इस उद्देश्य से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। 4 विकासखंड मोहखेड की ग्राम पंचायत लिंगा में सचिवो कि मनमानी एंव शासन की राशि हेराफेरी का मामला काफी चर्चित है.लेकिन राजनीतिक संरक्षण और अधिकारियों की सांटगांठ कमीशनखोरी के लेनदेन के खेल के चलते अब न उचित जांच और न कोई कार्यवाही कि गई. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव सुरेश कोडले ने हाट बाजार कि साफ-सफाई के नाम पर 4 अप्रैल 2020 को चौबीस हजार नौ सौ साठ रूपये का भुगतान मटेरियल सप्लायर को भुगतना कर दिया गया.शासन की गाइडलाइन को सचिव ने दरकिनार रखते हुए बिना जीएसटी का बिल लगाकर भुगतान कर किया । 5 लॉकडाउन के चलते स्वाथ विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग के कर्मचारी सातनूर बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। महाराष्ट्र एम पी बॉर्डर होने के कारण बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया है। क्युकी नागपुर में कोरोणा के मरीजों की संख्या ज्यादा है और सौसर विधानसभा में सेवा दे रही डॉक्टर नागपुर से सौसर रोज आना जाना कर रहे। जिनको आज सौसर एस डी एम सनोडिया द्वारा डॉक्टरों को वापस भेज दिया और सख्त निर्देश दिए है कि जहा जिस अधिकारी की ड्यूटी है वह अपने होमटाउन में ही रहे। उन्हें रोज नागपुर से एमपी में आने की परमीशन नहीं दी जाएगी। अब डॉक्टरों के अपने होम टाउन ही रह कर सेवा देना पड़ेगा। ब्रेक 6 मोहखेड विकासखंड की ग्राम पंचायत जमुनियामाल के कुकडीखापा रेलवे स्टेशन के पास टोले में नलजल योजना ठप्प होने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था.जिसके चलते ग्रामीणो को 3 किलोमीटर लंबी दूरी से पानी लाने पर मजबूर थे.ग्रामीणो को द्वारा सबंधित समस्या से अवगत कराये जाने के बाद भी कोई ध्यान न दिए जाने को लेकर ग्रामीणो ने अपनी बात ईएमएस टीवी को बताई. ध्यान न दिए को लेकर ईएमएस टीवी ने प्रमुखता से खबर उठाने के दूसरे दिन जनपद पंचायत मोहखेड सीईओ अरविंद बोरकर जमुनियामाल पंचायत के कुकडीखापा रेलवे स्टेशन टोले पर पहुचे.जहा पर वे ग्रामीणो कि समस्या से सीधे रूबरू हुए. 7 मोहखेड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लिंगा में लगातार पंचायतकर्मियों की लापरवाही का सामने आ रही है.लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है. लिंगा में सोशल डिस्टेसिंग नियमों के उड रही धज्जियां ओ की तरफ शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस बचाव को लेकर नियमों का पालन करवाने को लेकर सचिव,रोजगार सहायक, पटवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता ओ कि जिम्मेदारी सौपी गई. किंतु जिम्मेदार इसे पालन करवाने के बजाय मौन चुप्पी साधे बैंठे हुए है. 8 जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जिले की जनपद पंचायत तामिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी कमल अहके को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में अहके का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय हर्रई रहेगा और उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । 9 वनमंडल छिंदवाडा के सारंगबिहरी सर्किल के कुकडीखापा बीट में वनरक्षक के रहने के लिए शासकीय आवास है.लेकिन इसमें वनरक्षक अपने मुख्यालय में नही रहता है.इससे रात के दौरान न तो जंगल गश्त किया जाता है और न ही लकडी तस्करो पर वनकर्मी लगाम लगा पा रहा है.इसके बाद भी विभाग के उच्च अधिकारी इस ओर गंभीरता से अपना ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीण बताते है कि दिन के समय 12 बजे के बाद वनरक्षक शहर से आकर भ्रमण कर शाम ढलते ही छिंदवाडा में स्थित निवास में लौट जाते है..ग्रामीणो ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से यहा कोई नही रह रहा है. चर्चा के दौरान पूर्व मंडल छिंदवाडा रेंजर सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि मै जब भी गया उपस्थित मिला है फिर भी आप कह रहे हो तो इस सबंध में जांच करवाता हु. 10 लॉक डाउन के सवा माह का समय गुजर जाने के बाद भी अब तक नगर पालिका सौसर को सरकार की ओर से कोई सहयोग और सहायता नही दी है, जिससे कि वह निर्धन एवं गरीब जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर सके, नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग लेकर एसडीएम ओमप्रकाश सनोडीया को मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया, इस दौरान विधायक विजय चौरे,सभापति पवन सरोदे आदि थे। ब्रेक 11 सब्जी मंडी गुरैया में जिस दिन फुटकर व्यापारी सबजी खरीदने आते है उस दिन सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ती है । मंगलवार को मंडी खुलने के साथ ही बढ़ी भीड़ को मंडी प्रबन्धन नियंत्रित नही कर सका। बता दे कि सबजी मण्डी में आज नम्बरो के बैनर बाटे गए, जबकि कई दुकानदार छूट भी गए। फल विक्रेताओं को अभी कोई पहचान चिन्ह नही दिए गए है वे अभी ऐसे ही घूम रहे है 12 सोनपुर जागीर छेत्र में काम करने वाले लोगों को जगह से यहां बोल कर भगा दिया जाता है कि उनका नाम नहीं आया जब नाम आएगा तब आपको बता दिया जाएगा सरकार के द्वारा रोजगार के लिए मेड बंधान एवं अन्य कई काम लोगों के रोजगार के लिए दिए जा रहे हैं लेकिन इसके विपरीत रोजगार के नाम पर पंचायत के कर्मचारी अपने करीबियों को ही काम दे रहे हैं । और तो औऱ न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही मास्क लगाकर काम करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने माग की है कि मनरेगा में बारीकी से जांच करवाया जाए तो कई लोगों की फर्जी हाजिरी भी निकल कर सामने आ सकती है।जनपद सीईओ और इंजीनियर फोन पर बात भी नही करना चाहते। 13 3 घण्टे तक बिजली रिपेयर करने के बाद 1 घण्टे ही बिजली ठीक तरह से चली और फिर बन्द हो गयी। ये हाल चन्दनगाव विद्युत वितरण केंद्र और सोनाखार फीडर के अंतर्गत सोन पुर बस्ती और पीएम आवास केंद्र के है जहां आये दिन ऎसी स्थिति बनी रहती है। कभी हर घन्टे 5 मिनेट के लिए तो कभी 2 से 3 घण्टे तक। इंजिनीअर का कहना है कि फाल्ट खोजने में समय ल गया। 14 बीती रात छिंदवाड़ा रोहनाकला में शराब दुकान में एक बार फिर चोरी हो गई देसी शराब दुकान सें चोर 31 पेटी शराब ले गए । जिसके बाद पुलिस एवं आबकारी विभाग मौके पर पहुंचे इस दौरान देहात थाना पुलिस जांच में जुट गई है। 15 और अब बुलेटिन के अंत में बात करेंगे छिंदवाड़ा जिले के मीडिया बुलेटिन की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि अभी तक जिले से कोरोना वायरस के 204 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये थे जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 189 सेम्पल नेगेटिव पाए गए । वहीं 4 सेम्पल की जांच लंबित है । ग्राम सिंगोड़ी और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा के छात्रावास में 91 व्यक्तियों को होम कोरन्टाईन किया गया है वही एसडीएम अतुल सिंग ने बताया कि आज प्राप्त 7 रिपोर्ट में से 6 निगेटिव है जबकि रमेश इवनाती की दूसरी रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। लेकिन जितेंद्र और शीलता की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बता दे कि रमेश इवनाती मृतक किशनलाल के पिता है जो किशनलाल ले बाद पॉजिटिव हो गए थे ।


खबरें और भी हैं