क्षेत्रीय
छत्तीसगढ़ का अधिकांश क्षेत्र घने जंगलों से घिरा है लेकिन अवैध पेड़ कटाई वन विभाग की लापरवाही और अवैध शिकारियों की आसान पहुंच वाले पशु पक्षी इनके शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक अवैध शिकार का मामला राजधानी रायपुर के मंदिर-हसौद में भी सामने आया। जहाँ पुलिस के मुखबिर की सूचना पर में भूपेन्द्र साहू एवं फागूराम यादव से परिवहन करते हुए मोटरसाइकिल सहित हिरण के 02 नग सींग एवं 01 नग खाल जप्त कर ली। पूछताछ में महासमुंद के निलेश एवं भीष्म बरिहा ने यह खाल सींग रायपुर में बेचने को दिए थे। पुलिस ने महासमुंद से भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।