राष्ट्रीय
21-Aug-2021

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले पीड़ित की मौत उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी से BSP सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला और उसके साथी ने सोमवार 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर जान देने की कोशिश की थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को युवक की मौत हो गई। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। देशवासियों को ओणम के त्योहार की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ओणम के त्योहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस अवसर ट्वीट करते हुए लिखा, "ओणम के खास अवसर पर सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं. ये त्योहार सकारात्मकता, भाईचारे और सद्भाव की मिसाल है. इस पावन अवसर पर मैं सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और ख़ुशहाल जीवन की प्रार्थना करता हूं." हशमत गनी ने किया तालिबान को समर्थन तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। तालिबानी लड़ाके हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का भाई हशमत गनी तालिबान में शामिल हो गया है। हशमत गनी ने तालिबान को समर्थन करने का एलान किया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना 34 हजार 457 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है. इस वक्त 3 लाख 61 हजार 340 एक्टिव मरीज हैं. ये आंकड़ा 151 दिनों में सबसे कम है. देश में कई जगहों पर जलभराव देश में मानसून एक बार फिर मेहरबान दिखाई दे रहा है। दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद बारिश ने फिर से राहत पहुंचाई है, लेकिन इसके चलते कई जगहों पर जलभराव होने से परेशानी भी खड़ी हो गई है। वहीं, शनिवार को पश्चिमी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-NCR में तेज बारिश का अनुमान है।


खबरें और भी हैं