क्षेत्रीय
08-Aug-2023

मंगलवार को राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली के आह्वान पर महापंचायत का आयोजन हुआ राजधानी भोपाल के हिंदी भवन में आयोजित हुई । इस महापंचायत में अवैध वसूली सहित अन्य समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक में मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र बिहार राजस्थान सहित अन्य राज्यों के ट्रांसपोर्टर भी शामिल हुए । महापंचायत में सभी ने एकजुटता के साथ 15 अगस्त तक अवैध वसूली चेक पोस्टों को बंद करने सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए रणनीति तैयार की । हालांकि महापंचायत के बीच ही मध्य प्रदेश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्रांसपोर्टरों को चर्चा के लिए समय दे दिया । बैठक में इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कांग्रेस की ओर से सुशील सालुंके भी शामिल हुए । उन्होंने महापंचायत में मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टरों के समक्ष आ रही समस्याओं को अवगत कराया ।


खबरें और भी हैं