अमित शाह बोले CM के लिए BJP के दरवाजे बंद! अमित शाह बोले CM के लिए BJP के दरवाजे बंद! अमित शाह बोले नीतीश बाबू के लिए BJP के दरवाजे बंद गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा में आयोजित सभा में कहा मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि 2024 लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद नीतीश बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि केस में मिली 2 साल साल की सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे। इस दौरान वे अदालत में मौजूद रहेंगे। 2019 में मोदी सरनेम पर दिए बयान से जुड़े केस में इसी अदालत ने 23 मार्च को उन्हें सजा सुनाई थी। सजा के आधार पर 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल के साथ प्रियंका गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा लीगल टीम भी सूरत जा रही है। बंगाल के हुगली में शोभायात्रा के दौरान हिंसा पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। रिशरा इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके बाद वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पथराव के दौरान भाजपा के विधायक बिमान घोष घायल हो गए। 3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला आज वित्त वर्ष 2023-24 के पहले कारोबारी दिन यानी 3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 59131 पर खुला। निफ्टी भी 68 अंकों की तेजी के साथ खुला है। यह 17427 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की विस्फोटक पार्टनरशिप डियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए। राजस्थान ने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 72 रन से हराया। दूसरा मैच बेंगलुरु ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीता। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने विस्फोटक पार्टनरशिप की।