1 पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने पीजी कालेज में दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार हमारी प्राथमिकता है। छिन्दवाड़ा युनिवर्सिटी से शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने की कल्पना शीघ्र पूरी होगी। पहले युवा डिग्री तो ले लेते थे लेकिन अधिकांश युवकों को रोजगार नहीं मिल पाता था। 2 पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के 52 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इस सूची में छिन्दवाड़ा एसपी और डीआईजी को भी नई पदस्थापना प्रदान की गई है। छिन्दवाड़ा रेंज के डीआईजी सुशांत सक्सेना को उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर बनाया गया है। उनके स्थान पर पूर्व में छिन्दवाड़ा एसपी रहे मिथिलेश शुक्ला को पुलिस मुख्यालय से उप पुलिस महानिरीक्षक छिन्दवाड़ा नियुक्त किया गया है। वहीं जिले के नए एसपी विवेक अग्रवाल होंगे। जो अभी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक थे । वहीं अब तक छिन्दवाड़ा एसपी का पद संभाला रहे मनोज राय कोनीमच पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 3 नौ से 23 फरवरी तक चलने वाला महादेव मेला रविवार से शुरु हो गया । कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी । उन्होने बताया कि मेले को लेकर सारी तैयारियां हो चुकीहै । 6 फरवरी को उन्होने मेला स्थल का जायजा लिया था । 4 रविवार को संत रविदास की जयंती के अवसर पर रविदास समाज द्वारा स्थानीय पोला ग्राउंड में शोभा भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं सामाजिक बंधुओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । साथ में विगत दिनों हुए युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन की पत्रिका का विमोचन भी किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक दीपक सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू रविदास समाज अध्यक्ष राजकुमार अहिरवार उपस्थित थे । 5 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले के विकास गतिविधियों के साथ मीडिया से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही सहित प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित थे। 6 मध्य प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के रीजनल शाखा में आज मध्य प्रदेश के ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सुनील शर्मा के आगमन अवसर पर बैंक द्वारा फोरव्हीलर ऋण वितरण किया गया । 7 खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने कार्रवाई करते हुए जिले के तहसील सौंसर क्षेेत्र अंतर्गत खनिज रेत का अवैध भंडारण जब्त किया है। जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं स्वाती ठाकुर राजस्व निरीक्षक महेन्द्र चौहान एवं हल्का पटवारी पवन पराडकर ने माफियादलन क ार्रवाही के अंतर्गत सौसर के ग्राम तिनखेड़ा साईंखेड़ा रोड पर आकस्मिक कार्रवाई करते हुए रेत का 50 घनमीटर का स्टाक को पकड़ा। जिसे जब्त करने की कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीण श्रावण सरोदे के सुपुदर्गी में दे दिया गया। 8 दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल सीएम हाउस में मुलाकात कर प्रदेश के दिव्यांग जनों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया तथा विभिन्न मांगों पर चर्चा की। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग जन प्रदेशाध्यक्ष आरजी सोनी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। दिव्यांगो के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री ने जानकारी मिलने पर मंच के प्रतिनिधि मंडल में तीन सदस्यों को तुरंत मुलाकात करने बुलाया। प्रदेशाध्यक्ष आर.जी. सोनी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार बाथव , हबीब मंसूरी और दिनेश धुर्वे ने मुलाकात की। 9 आज के समय में काम तीन प्रकार के हो चुके हैं स्मार्ट वर्क, साफ्टवर्क एवं हार्ड वर्क। जिसमें हार्ड वर्क करने वाले तबके के बिना 60 प्रतिशत से अधिक का काम ठप हो जाएगा। लेकिन इस तबके के लिए अभी तक कोई सोच नहीं निकलकर आई है। जीहां बात कर रहे हैं शहर के 5000 से अधिक हम्माल वर्ग की जो मजदूरों की तरह काम कर रहा है इनका न तो पंजीयन है और न हीं इनकी मौत पर कुछ अधिक मिलता है। हम्माल तुलाविटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया का कहना है कि गल्ला मंडी एवं गांधी गंज के 15-15 सौ हम्मालों सहित शहर के वेयर हाउसों तक में काम करने वाले करीब 2 हजार हम्मालों की कोई पूछ परख नहीं है। काम करते करते हड्डियां घिस जाती हैं लेकिन उन्हे योजनाओं की न तो जानकारी है और न ही उन्हे फायदा मिल रहा। और तो और हम्मालों का मंडी का पंजीयन तक पेचीदा और मंहगा कर दिया गया। 10 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा सभागार में ईजी आफ लिविंग के प्रशिक्षण के लिए जीआरएस, स्वेच्छाग्रहियों को काफी देर तक जिला स्तर के प्रशिक्षक का इंतजार करना पड़ गया। ईजी आफ लिविंग के सर्वे के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर जनपद सभागार ेमें बैठी रहीं लेकिन डिस्टिक मैनेजर भखरे जी दो घंटे तक इंतजार कराते रहे। बताया जा रहा था कि वे 12 बजे से आयोजित इस बैठक की जगह बैंक के कामकाज निपटा रहे थे। इस दौरान जनपद स्तर केप्रशिक्षक कमलेश सूर्यवंशी मौजूद रहे। 11 आदिवासी ड्रीम टीम द्वारा प्रांतीय आदिवासी युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सिवनी रोड स्थित आदिवासी भवन में किया गया। जिसमें प्रांत के अलग-अलग क्षेत्रों से युवक एवं युवती ने विवाह के लिए अपना परिचय दिया ।