क्षेत्रीय
11-Sep-2023

सोमवार को निगम परिषद की बैठक में भोपाल के हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग किया गया । इस प्रस्ताव को पहले ही MIC की मंजूरी मिल चुकी थी । मालीखेड़ी दशहरा मैदान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर किया गया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया भोपाल ने 1 जून को अपना गौरव दिवस मनाया। इस मौके पर ऐतिहासिक तथ्य सामने आए थे कि नवाब हमीदुल्ला ने भोपाल की रियासत को दो साल तक भारत में विलय नहीं होने दिया। तब स्वतंत्रता संग्राम सैनानी समाजसेवियों ने विलीनीकरण का आंदोलन चलाया। इस दौरान गोलियां चली और लोग शहीद हुए। नवाब ने तिरंगा फहराने पर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कराया था। वे खुद पाकिस्तान चले गए थे। इन तथ्यों से स्पष्ट हो गया था कि नवाब भोपाल और भारत से प्रेम नहीं करते थे। उनका मन पाकिस्तान में अधिक रहता था। गौरव दिवस के दौरान मैंने प्रमुखता से कहा था कि नवाब हमीदुल्ला के नाम से कोई सड़क स्कूल या कॉलेज नहीं होना चाहिए। रोड का नामकरण निगम के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग किया जाएगा। यहां गुरुनानक जी का देवस्थान है जो काफी प्राचीन है।


खबरें और भी हैं