क्षेत्रीय
15-Jul-2023

बारिश में गिरा मकान मां और बेटे हुए घायल छिंदवाड़ा में मानसूनी बारिश का दौर जारी है ऐसे में अमरवाड़ा विकासखंड में बीती रात भारी बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर रहे वहीं भुड़कुम ढाना में एक आदिवासी का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिससे गहरी नींद में सो रहे एक महिला और उसका मासूम बच्चा मकान में दब गया। समय रहते दोनों को बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्हें मामूली चोट आई है। मां और बेटे को पहले अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था वही महिला की आंख में चोट लगने के कारण उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया हैं। तहसीलदार छवि पंत के मुताबिक हादसा तकरीबन रात के 2:30 बजे हुआ। भुड़कुम निवासी सद्दू शाह अपने मकान में अपनी पत्नी कन्याकुमारी( 26) अपने बेटे समीर शाह(6) और एक मेहमान के साथ सो रहा था तभी अचानक भारी बारिश के चलते उसका मकान गिर गया मकान गिरते ही सद्दू और एक अन्य सदस्य घर से बाहर निकल गया लेकिन मकान की लकड़ी और बल्लियों में उसकी पत्नी और बच्चा दब गया।जिसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल भेजा गया। हरदुआमाल में नहीं हुई आदिवासी के साथ मारपीट बीते दिनों राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के सदस्यों के द्वारा चौरई नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करते हुए हरदुआमाल में आदिवासी शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी जिसमें भाजपा नेता शैलेंद्र रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी इस मामले को लेकर आज भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हरदुआमाल में ऐसी कोई घटना नहीं होने का आवेदन दिया है।भाजपा नेताओं ने इस मामले में उच्च स्तरीय टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा प्रशासन और आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है। स्पर्श मुलाकात से जेल में बंद कैदियों की आंखों में आ गए आंसू जेल में बंद बंदियों के लिए जिला जेल के द्वारा स्पर्श मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत 3 वर्ष से लेकर 13 वर्ष तक के बच्चों की मुलाकात के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें बंदियों ने अपने 3 से लेकर 13 वर्ष तक के बच्चों से इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुलाकात की. कैदी बच्चों से मुलाकात कर भावुक हो गए। इस पल को जिसने भी देखा उनकी आंखें भर आई। कैदियों ने जिला जेल प्रबंधन को इस मुलाकात के लिए दिल से धन्यवाद दिया। थानेदार ने वृद्ध आश्रम में मनाया जन्मदिन कोतवाली थाने के टीआई सुमेर सिंह जगेत ने अपना जन्मदिन शुक्रवार को वृद्ध आश्रम पहुंच कर बुजुर्गों की सेवा कर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों को भोजन कराया और वृद्ध आश्रम में पौधरोपण किया। विकास पर्व की होगी शुरुआत भाजपा के द्वारा विकास पर्व मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लाखों रुपए की निर्माण कार्य का भूमि पूजन होगा। कलेक्ट्रेट की वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस संबंध वीसी ली गई। जिसमें कलेक्टर शीतला पटले भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू शेषराव यादव सहित भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. एमएलबी स्कूल में पहुंचे पार्षद एमएलबी स्कूल में आज बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड नंबर 42 के स्थानीय पार्षद संदीप सिंह चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ पौधरोपण किया। परासिया के ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल में पौधरोपण कदम संस्था छिंदवाड़ा द्वारा परासिया के ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल में जाकर शाला के स्टाफ एवं शाला के सभी विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया गया। कदम संस्था ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम बीजारोपण की जानकारी बच्चों को दी गई। बीजारोपण कार्यक्रम के तहत कदम संस्था शाला के विद्यार्थियों को बीज तथा गमले वितरित करती है। यह वितरित किए हुए गमले और बीज बच्चे अपने घर ले जाते हैं जब यह बीज अंकुरित हो जाते हैं तब कदम संस्था पुन: इन बच्चों से मिलती है एवं उन पौधों को कदम संस्था को वापस किया जाता है। बच्चे पौधे जब दिखाते हैं तब उनमें से जो हेल्दी प्लांट होते हैं उन बच्चों को कदम संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। पटवारी परीक्षा में धांधली की न्यायिक जांच की मांग पटवारी की परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद भीम आर्मी और ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।


खबरें और भी हैं