राष्ट्रीय
26-Aug-2019

1 मोदी और ट्रंप की मुलाकात बियारिट्ज में जी-7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मोदी ने अमेरिका के सामने यह स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है। मोदी बोले- हम इस मामले पर दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं। 2 जलवायु परिवर्तन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा जी-7 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन सहित कई अहम मुद्दों पर की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से बातचीत, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात में व्यापार, रक्षा, नवाचार के मुद्दे पर विचार किए सांझा. 3 राहुल का राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर तंज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बीच घाटी के हालात को लेकर बयानबाजी जारी है। राहुल ने बुधवार को मलिक पर तंज कसते हुए उन्हें ‘मालिक’ कहा। उन्होंने कहा- मैं कश्मीर आने के लिए आपका निमंत्रण बिना शर्त स्वीकार करता हूं। मैं कब आ सकता हूं? 4 चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पी चिदंबरम की याचिका खारिज कर दी। वहीं उनकी 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी है। यानी चिदंबरम अब 30 अगस्त तक कोर्ट में रहेंगे। 5 जाकिर नाइक कानून से ऊपर नहीं - गृह मंत्री ,मलेशिया मलेशिया के गृह मंत्री मुहीद्दीन यासिन ने सोमवार को कहा कि इस देश में कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक भी नहीं। हाल ही में मलेशिया सरकार ने जाकिर पर किसी भी नस्लीय और राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने और भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया था। 6 मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटी केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है। हालांकि, उनका जेड प्लस सिक्योरिटी कवर जारी रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 7 मायावती ने कहा- अंबेडकर भी अनुच्छेद 370 के पक्षधर नहीं थे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया था। इस पर सोमवार को सफाई देते हुए मायावती ने ट्वीट किया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर देश में समानता के पक्षधर थे। वे अनुच्छेद 370 के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। यही कारण है कि हमने संसद में इसको खत्म करने का समर्थन किया 8 25 सितंबर को संजय दत्त राष्ट्रीय समाज पक्ष में होंगे शामिल अभिनेता संजय दत्त फिर एक बार राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर का दावा है कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (रासप) में शामिल होंगे। महादेव रासप के संस्थापक भी हैं। संजय इससे पहले समाजवादी पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं। 9 गुजरात, मध्यप्रदेश समेत 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने 14 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तूफान की आशंका जताई है। 10 शेयर बाजार बढ़त के साथ शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 792 अंक की बढ़त के साथ 37,494 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 37,544 के स्तर तक चढ़ा था। निफ्टी की क्लोजिंग 228 प्वाइंट ऊपर 11057 पर हुई। इंट्रा-डे में 11,070 का उच्च स्तर छुआ।


खबरें और भी हैं