मनोरंजन
21-Jan-2022

राजपूत की आज 36वीं बर्थ एनिवर्सरी बॉलीवुड में केदारनाथ, एमएस धोनी और छिछोरे जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आज 36वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुशांत ने घरवालों के खिलाफ जाकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। कई लोगों को अपने सफर से प्रेरित करने वाले सुशांत ने एक दिन खुद अपनी जिंदगी से हारकर मौत को गले लगा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की फोटो शेयर कीं। आशुतोष ने लिखा- 'हमारी मुलाकात के दौरान आपके स्पष्ट और दूरदर्शी विचारों से वास्तव में प्रेरित था।" हालांकि गोवारिकर ने पीएम मोदी से मुलाकात के मकसद का खुलासा नहीं किया है। अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आएंगे राजकुमार राव बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव ने अनाउंस किया कि वह एक बार फिर डायरेक्टर राज और डीके के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। राजकुमार ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने लिखा, एक्साइटिंग शुरुआत। मैं सबसे टैलेंटेड जोड़ी राज और डीके के साथ कुछ वहुत ही एक्साइटिंग प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं। प्रदीप राज का कोरोना से निधन कन्नड़ फिल्ममेकर प्रदीप राज का कोरोना से निधन हो गया है। हाल ही में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करया गया था।


खबरें और भी हैं