मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति और आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित कर लिया जाय कि प्रभावितों को रहने खाने एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ण उपलब्धता हो। फूड पैकेट पेयजल और बच्चों को दूध की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। हरिद्वार में स्थिति असमान्य हो गई है लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बन गए है आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया स्थितियों का जायजा लिया आपदा सचिव ने कहा लक्सर और रुढ़की में बारिश से हालात ज्यादा खराब हुए है ऐसे में राहत बचाव कार्य और जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने को व्यवस्था कर लिया गया है हेलिकॉप्टर स्टैंड बाय में है कहीं आवश्यकता पड़ेगी तो उसका उपयोग किया जाएगा चाहे फूड डिलेवरी हो या और राहत सामग्री पहुंचाना हो कोटद्वार भाबर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहा जानें वाला मालन नदी पर बना पुल भारी बारिश कें बाद नदी में आए उफान कें कारण बीच सें टूट गया हैँ. पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूडी कें कार्यकाल कें दौरान वर्ष 2010 में बनकर तैयार हुए इस पुल कें बीच सें टूटने कें पीछे पुल कें आस पास बड़े पैमाने पर हुए अवैध खनन कों जिम्मेदार बताया जा रहा हैँ. गुरुवार सुबह ज़ब कुछ लोग इस पुल सें आवाजाही कर रहें थे उसी दौरान मालन नदी कें बीचों बीच बना पुल का एक पिलर अपनी जगह सें खिसक गया जिसके कारण पुल बीच सें टूट गया. उधर पुल टूटने की सूचना मिलतें ही सैकड़ो की संख्या में लोग मौक़े पर पहुँच गए जिनकों पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह क्षतिग्रस्त पुल से नीचे उतारा गया. पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बाद जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं नाले खाले भी उफान पर हैं वहीं इस दौरान पर्यटक भी अपने होटलों के कमरों में कैद होकर रह गए हैं वहीं मसूरी धनोल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग फरकला के पास लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो गया है जहां पर एक बड़ा पेड़ रोड पर आ गया है जिससे बिजली की लाइनें और पोल टूटकर सड़क पर गिर गए सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ साथ ही विद्युत विभाग एनएच फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंचे सभी विभागों के सामंजस्य से मसूरी धनोल्टी राजमार्ग खुलवा दिया गया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से सुचारू हो पाया रुड़की में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर से लेकर देहात तक जमकर तबाही मचाई है। इस बारिश से जन जीवन भी प्रभावित किया। वहीं कई घरों में जलभराव से लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ा है। शनिवार को शुरू हुई बारिश लगातार लोगों के लिए मुसीबत बढ़ाती रही। रुड़की में रामपुर चुंगी इमली रोड जादूगर रोड चंद्रशेखर चौक मालवीय चौक समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ। सड़कों पर भरे पानी से आवागमन प्रभावित हुआ तो कई क्षेत्रों में घरों में भी पानी भरने से लाखों का नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है। इसके साथ ही गणेशपुर में कई मकानों में पानी घुस गया। पानी भरने से लोगों के घरों का सामान भी ख़राब हो गया और स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली सीमांत जिले उत्त्तरकाशी में हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त है। जहां जगह जगह रास्ते छतिग्रस्त हो रहे हैं तो वहीं मोरी के नैटवाड़ में दणगण गांव के प्रगतिनगर में अतिवृष्टि होने से भारी मलबा आया। जिस से ग्रामीण किताब सिंह में सेब के बगीचे और भवन को काफी नुकसान हुआ है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मलबे ने बगीचे और भवन को नुकसान पहुचाया है।