अंतर्राष्ट्रीय
11-Aug-2020

अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के तेवर नरम पड़ गए हैं। इसके चलते अशोक गहलोत सरकार का संकट टलता दिख रहा है। करीब 31 दिन की खुली नाराजगी के बाद पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। देर रात, 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में प्रियंका के साथ दूसरी बैठक के बाद पायलट ने एक फेसबुक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस नेताओं को हमारी शिकायतों पर ध्यान देने और उन्हें संबोधित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरा विश्वास दृढ़ है और मैं एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा। आखिरकार एक महीने के बाद राजस्थान की सियासत पर से संकट के बादल फिलहाल छट गए हैं। लेकिन प्रदेश में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तकरार की बात किसी से छुपी नहीं है। राजनैतिक रिश्तों की यह तल्खियों प्रदेश में हुए सियासी ड्रामा के बाद और बढ़ गई है। ऐसे में कई ऐसे सवाल है, जिसका जवाब हर प्रदेशवासी के मन में होगा। सवाल है कि मजबूरी में हुई इस सुलह से क्या पांच साल सरकार बिना संकट के चल सके। पायलट का भविष्य क्या होगा ?, गहलोत और पायलट के बीच के संवाद आगे कैसे रहेगा। पायलट आरोपों का क्या जवाब देंगे , क्या पायलट पहले जितने ही मुखर रहेंगे या उनका नया रूप देखने को मिलेगा। कुल मिलकर पूछा जाए, तो पायलट का सियासी भविष्य क्या होगा। उत्तर प्रदेश में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। बदमाशों ने बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके के तिलवाड़ा मार्ग पर दिन निकलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजय खोखर घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुटे गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत इंदौरी ने अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ देर पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी है। राहत इंदौरी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उनकी कोरोना की जांच की गई। जांच करने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि पाई गई। उन्होंने बताया कि वो अरविंदो अस्पताल में भर्ती हैं और लोगों से अपील की है कि वो उनके लिए दुआ करें ताकि राहत इंदौरी जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा कर अस्पताल से छुट्टी लें। चार महीने से बंद स्कूलों को सितंबर-अक्तूबर में फिर से खोला जा सकता है। हालांकि देश में कोरोना के हालात का आकलन करने के बाद ही मध्य सितंबर में अंतिम फैसला किया जाएगा। पढ़ाई का नुकसान होने के बावजूद यह साल श्जीरो वर्ष्य नहीं होगा और इसे सत्र में माना जाएगा। राज्यों और अभिभावकों से मिले सुझाव और आपत्तियों को ध्यान में रखकर सरकार इसका खाका तैयार कर रही है। बैठक में यह तय हुआ कि चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोला जाए। प्राथमिक कक्षाएं घर से ही चलेंगी। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में शनिवार को एक कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 10 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रमेश अस्पताल के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में बिजली की मरम्मत की उचित जरूरतों की उपेक्षा की गई थी जिस वजह से यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार एक निजी अस्पताल रमेश हॉस्पिटल ने बिस्तर की कमी होने की वजह स्वर्ण पैलेस नाम के इस होटल को लीज पर लिया हुआ था। अचानक से सुबह पांच बजे इस कोविड केयर सेंटर में आग लग गई। यूपी में एक युवक ने कॉल 112 पर फोन कर कहा कि एक घंटे के भीतर प्रधानमंत्री को गोलियों से भून दूंगा। पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरे फोन से महकमे में खलबली मच गई। लखनऊ से इसकी सूचना तुरंत नोएडा पुलिस को दी गई। नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामूरा से आरोपी हरभजन सिंह (33) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी नशे में था। नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोमवार को कॉल 112 पर एक युवक ने फोन किया कि एक घंटे में प्रधानमंत्री को गोलियों से भून दूंगा। पढ़ाई में होनहार सुदीक्षा भाटी ने दो साल पहले ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुलंदशहर जनपद टॉप किया था। स्कॉलरशिप मिली तो उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गईं। मेहनत के बल पर एक शानदार करियर उनके सामने था। लेकिन कुछ मनचले लड़कों की छेडख़ानी ने इस प्रतिभा को हमेशा के लिए बुझा दिया। कोरोना संक्रमण काल में अपने घर लौटीं सुदीक्षा अपने रिश्तेदार के पास जा रही थीं। वह चाचा के साथ बाइक पर बैठी थीं। रास्ते में ही बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेडख़ानी शुरू कर दी। फ्लर्ट के दौरान आरोपी युवक बार-बार बाइक को ओवरटेक कर रहे थे। उसी दौरान मनचलों से बचने के चक्कर में गाड़ी गिर गई और सुदीक्षा की मौत हो गई। गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल के निर्माण में हुई अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सोमवार को चार जगहों पर छापे मारे। जानकारी के मुताबिक, गड़बड़ियों की जांच के सिलसिले में सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकूला और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर छापे मारे। इस मामले में बीते महीने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की। 11 जुलाई को हाईकोर्ट ने सीबीआई से छह हफ्ते के भीतर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी जाए और छह महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी दी जाए। कोर्ट ने तीन महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट बंद लिफाफे में जमा करने को कहा है। भारत को इस साल के आखिर तक कोरोना वायरस का टीका मिल सकता है। यह दावा किया है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने। दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीन निर्माता होने के नाते ैप्प् का यह दावा बेहद अहम है। एक चैनल से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि दिसंबर की शुरुआत में कंपनी कोविड-19 वैक्‍सीन लॉन्‍च कर देगी। वही जायडस कैडिला की वैक्‍सीन का फेज 1 ट्रायल पूरा ही होने वाला है। कंपनी के चेयरमैन पंकज पटेल के मुताबिक, उन्‍हें अगले साल मार्च तक वैक्‍सीन लॉन्‍च करने की उम्‍मीद है। इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीसी के इस साल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। लेकिन वह हमेशा से इस क्रिकेट लीग के पक्ष में रहे हों ऐसा नहीं है। बाबा रामदेव आईपीएल को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता चुके हैं। रामदेव ने कहा था कि चीयरलीडर्स के चलते यह खेल अश्लील हो गया है। उन्होंने कहा था कि देश में जुआ और सट्टा बाजार बढ़ रहा है। अब बाबा रामदेव और उनकी कंपनी का आईपीएल में दिलचस्पी दिखाना यानी पूर्व के बयानों पर यूटर्न है। केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया जा सकता है। इसके तहत सरकार ग्रेच्युटी के नियमों में कुछ बदलाव करने की योजना बना रही है। सरकार ग्रेच्युटी की 5 साल की समय सीमा की बाध्यता को खत्म करते हुए इसे 1 साल से 3 साल के बीच में करने पर विचार कर रही है। यानी अगर ऐसा हो जाता है तो पहले की तुलना में अधिक लोग ग्रेच्युटी के पैसे निकाल सकेंगे। दरअसल, अभी तक के ग्रेच्युटी के नियमों के मुताबिक कम से कम 5 साल तक एक ही कंपनी में काम करना जरूरी होता है, तभी ग्रेच्युटी मिलती है और बहुत से लोग 5 साल से पहले ही नौकरी बदल लेते हैं, जिससे उनकी ग्रेच्युटी का फायदा कंपनी को होता है। ------------------------------------ अपकमेी पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के सार्वजनिक तौर पर सऊदी अरब की आलोचना कर दी जिसके बाद पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उसे दिया गया 1 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने को कह दिया। साल 2018 में सऊदी ने पाकिस्तान को 3.2 अरब डॉलर का कर्ज दिया था, उसी में से यह हिस्सा मांग लिया गया। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि सऊदी ने पाकिस्तान से अब एक बिलियन डॉलर और चुकाने के लिए कहा है। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पाकिस्तान और सऊदी के बीच संबंधों में दरार आ रहा है? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को देश में सबसे बड़े वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोगों ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग पौधे उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान के बावजूद लोग लगाए गए पौधों को उखाड़ रहे हैं। सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से शेयर हो रहा, इसमें कहा जा रहा कि लोग प्रधानमंत्री के पौधे लगाने के फैसले का विरोध जता रहे हैं। चरमपंथियों को ये पसंद नहीं आया उन्होंने प्रधानमंत्री के महान प्रयासों पर हमला कर दिया। उन्होंने न केवल पौधों को उखाड़ फेंके, साथ ही दावा किया कि यह इस्लाम के खिलाफ है। इसके साथ ही यूजर ने लिखा है कि क्रेजी लोग! सभी धर्म हमें धरती माता की रक्षा करने का आह्वान करते हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन में तनातनी के बीच दोनों देश लद्दाख और अक्साई चिन सेक्टर में अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हुए हैं। किसी भी संभावित सैन्य टकराव को देखते हुए दोनों ही देशों ने हवाई ताकत में बढ़ोतरी की है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर हवाई जंग हुई तो ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में चीन के मुकाबले भारतीय वायुसेना काफी बेहतर स्थिति में है। विशेषज्ञों ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) ने जमीनी स्तर पर हवाई रक्षा नेटवर्क पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। चीनी सेना के वेस्टर्न थिएटर कमांड के तहत सभी हवाई साजोसामान आते हैं। यह कमांड चीन के पांच सैन्य थिएटर कमांड में सबसे बड़ा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस वार्ता के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी होने की खबर सामने आई है। स्वयं राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि संभवतरू किसी शख्स को गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर ले गए। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों को जानकारी दी कि व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हो रही थी। लगता है कि सब कुछ अच्छी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है। ताइवान ने अपने हवाई क्षेत्र में घुसे चीनी लड़ाकू विमानों पर मिसाइलें दाग कर वापस खदेड़ दिया। दरअसल, चीन अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व वाले उच्च प्रतिनिधि मंडल के ताइवान दौरे से बौखलाया हुआ है। बीते चार दशक में पहला मौका है जब कोई अमेरिकी मंत्री ताइवान पहुंचे हैं। ताइवान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सुबह नौ बजे के करीब चीन के शेनयांग जे-11 और चेंगदू जे-10 लड़ाकू विमानों ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की। इन विमानों ने जैसे ही ताइवान की खाड़ी में मध्य रेखा को पार किया ताइवान ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागीं और उसका गश्ती विमानों का एक दल इन लड़ाकू विमानों के पीछे लगा दिया गया। हमले को भांपते हुए चीनी लड़ाकू विमान तुरंत लौट गए। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में तिरंगा फहराने का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि बेहद खास मौके पर भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी ग्रुप ने राम मंदिर के भूमिपूजन के दौरान टाइम्स स्क्वायर पर खुलकर अपने खुशी का इजहार किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैश्विक जंग में अब उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना महामारी को काबू करने के लिए अभी बहुत ज्यादा देरी नहीं हुई है। उन्होंने दुनियाभर के देशों से अपील की कि वे कोरोना को फैलने से रोके ताकि समाज को फिर से खोला जा सके। टेड्रोस ने अनुमान लगाया है कि इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ तक पहुंच जाएगी, जिनमें लगभग 7,50,000 मौत के मामले शामिल हैं। कोरोना महामारी के बाद हुए पहले टेनिस टू्र्नामेंट की विजेता बनी फियोना पालेर्मो (ईएमएस)। कोरोना महामारी के बाद हुए पहले आधिकारिक टेनिस टूर्नामेंट में फ्रांस की फियोना फेरो ने जीत दर्ज की है। फियोना ने पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एस्टोनिया की एनेट कोंटावीट को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी फियोना ने कोंटावीट को 6-2, 7-5 से हराकर सबको हैरान कर दिया। फ्रांसीसी खिलाड़ी को फाइनल तक के अपने सफर में केवल एक सेट में हार का सामना करना पड़ा। फियोना का यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। गौरतलब है कि मार्च में कोरोना वायरस के कारण टेनिस स्पर्धाएं निलंबित होने के बाद से ही यह पुरुष और महिला वर्ग का पहला टेनिस टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में कड़े स्वास्थ्य नियमों का भी पालन किया गया। इस दौरान कोर्ट पर कम ‘बॉल किड्सश् मौजूद थे इसके अलावा केवल कुछ ही दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति थी। खिलाड़ियों के लिए मैच के बाद हाथ मिलाने पर रोक थी। इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों का हर चार दिन में कोराना वायरस परीक्षण किया गया था। अगले महीने से अभ्यास करेंगे ऑलराउंडर शाकिब ढाका (ईएमएस)। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए वह सितंबर से अभ्यास शुरु करेंगे। शाकिब पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन को देखते हुए दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था जो 29 अक्टूबर साल 2020 को समाप्त होगा। शाकिब इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं और वह अगस्त के अंत में स्वदेश वापसी की योजना बना रहे हैं जिससे वह अभ्यास शिविर में भाग ले सकें। शाकिब के मेंटॉर नजमुल अबेदीन ने कहा, ष्शाकिब अगले महीने अभ्यास के लिए आयेंगे। जहां उनको प्रशिक्षक और ट्रेनर मिलेंगे। हमारे पास ऐसे कोच हैं जो कैम्प में ही रह रहे हैं, इसलिए हम उनके साथ काम कर सकते हैं। शाकिब को हर सुविधा मिलेगी।ष् शाकिब ने अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 206 एकदिवसीय और 76 टी-20 मैच भी खेले हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। बटलर को टीम में बनाये रखें रू वॉर्न मैनचेस्टर (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि जोस बटलर एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्थायी रुप से रखा जाना चाहिये। पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण बटलर को टीम में रखे जाने पर सवाल उठे थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बटलर की विकेटकीपिंग भी अच्छी नहीं रही थी पर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को हार से बचाया। खराब विकेटकीपिंग के कारण बटलर की काफी आलोचना हुई थी पर बटलर ने दूसरी पारी में कठिन हालातों में क्रिस वोक्स के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वॉर्न ने कहा, ‘बटलर को हमेशा ही टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वह एक बहुत अच्छे और विश्वसनीय विकेटकीपर हैं, हालांकि हर खिलाड़ी की जिंदगी में खराब दौर आता है जिससे बटरल भी हाल में गुजरे हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘बटलर को अपनी क्षमताओं, खासकर बल्लेबाजी के कारण, हमेशा आपकी टीम में होना चाहिए। उनकी विकेटकीपिंग भी ठीक है, वह शांत रहते हैं और उनमें टीम का नेतृत्व करने वाले गुण हैं। वह एक संपूर्ण खिलाड़ी की तरह हैं।’वॉर्न ने कहा, ‘उन्हें अपने पर भरोसा था कि वह कठिन हालातों से बाहर निकाल सकते हैं और उनकी इस बात ने मुझे खास प्रभावित किया।’ बांग्लादेश का पूर्व स्पिनर कोरोना पॉजिटिव पाया गया बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाने के बाद से ही पृथकवास में चले गये हैं। मुशर्रफ ने बांग्लादेश की ओर से पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोविड-19 परीक्षण का परिणाम आने के बाद वह अपने घर में ही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भी कोरोना के कुछ लक्षणों का अनुभव किया और इसके बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया। मैं अब तक ठीक हूं और घर में ही पृथकवास से गुजर रहा हूं।’’ वहीं मेरी पत्नी और बच्चे हालांकि नेगेटिव पाए गए हैं। उम्मीद है कि वह इस बीमारी से उबरने के बाद इस साल घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे। इससे पहले पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। गेंदबाजों का भी हौंसला बढ़ाते हैं धोनी रू मुरलीधरन कोलंबो (ईएमएस)। श्रीलंका के महान स्पिनर रहे मुथैया मुरलीधरन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अगर किसी गेंदबाज की अच्छी गेंद पर छक्का पड़ जाए तो धोनी गेंदबाज के लिए भी ताली बजाते हैं। मुरलीधरन ने साल 2007 टी20 विश्व कप को याद करते हुए कहा, धोनी ने तब शानदार कप्तानी कर जीत दर्ज की। उनको पता होता था कि यदि गेंदबाज काम नहीं कर पा रहा है तो वे उस गेंदबाज को स्वयं ही क्षेत्ररक्षण लगाने का अवसर देते थे। उन्होंने कहा, वहीं अगर कोई बल्लेबाज अच्छी गेंद पर छक्का लगा देता था तो वह धोनी गेंदबाज का हौंसला बढ़ाने के लिए ताली बजाते थे। वह गेंदबाज को बताते थे कि यह एक अच्छी गेंद है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज ने आपको छक्का मारा है क्योंकि बल्लेबाजों में भी बड़े शॉट खेलने की प्रतिभा होती है। इसके साथ ही धोनी गेंदबाज को अकेले बुलाकर बताते थे कि आपको क्या करना है। उन्होंने कहा है, धोनी शांति के साथ सोचने की क्षमता रखते हैं और यही कारण है कि वह इतने अच्छे कप्तान बने। यही धोनी की सफलता का भी राज है।


खबरें और भी हैं