क्षेत्रीय
31-Aug-2022

तालाब में नहाते समय बनी जलसमाधि कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक अज्ञात प्रदर्शनकारीयों पर मामला दर्ज लामता थाना क्षेत्र के ग्राम मौरिया में बुधवार की सुबह मवेशी चराने साइकिल में घर से निकले तीन बच्चों की गांव के समीप ही डबरा नुमा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से जलसमाधि बन गई। जिसकी सूचना लामता थाना में मिलने पर थाना प्रभारी अरूण मर्सकोले हमराह स्टॉप के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखा गया है। तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम गुरूवार को किया जावेगा। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। इस हृदय विदारक घटना को लेकर मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने शोक संवेदना व्यक्त की है । मंत्री कावरे ने कहा कि पीडि़त परिवारों को शीघ्र ही शासन के नियमों के अनुसार राहत राशि दिलायी जायेगी। गोंदिया से कटंगी और कटंगी से गोंदिया के मध्य चलने वाली टे्रन विगत कई दिनों से लेट लतीफी से चल रही थी जिसके चलते 30 अगस्त को ग्रामीणों और यात्रीयों ने कारण खारा रेल्वे स्टेशन पर बालाघाट से गोंदिया जा रही ट्रेन को रोक दी। आरपीएफ पुलिस और किरनापुर हट्टा थाना प्रभारी खारा स्टेशन पहुंचे जहां पर प्रदर्शनकारीयों को समझाईश देकर भगाया गया । वहीं आरपीएफ पुलिस ने रेल आवागमन को बाधित किए जाने के अपराध में प्रदर्शनकारीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान का 5 सितम्बर को बालाघाट आगमन प्रस्तावित है। उनके द्वारा पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान से जुड़े पुलिस के जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन दिया जायेगा। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नये भवन का लोकार्पण करेंगें और उसके पश्चात इतवारी स्थित जैविक कृषि मंडी बालाघाट में आयोजित गुरूजन सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगें। आस्था का प्रतीक तीजा पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं ने घर में भुजली की स्थापना की और फूलो का फुलेहरा सजाया और विधि-विधान से भगवान शंकर की आराधना की। तीज तिथि के दिन महिलाओं ने पूजन-पाठ की तैयारी की और रात्रि में पूजा करने के बाद पूरी रात भजन कीर्तन का दौर चलते रहा। उपवास के अगले दिन महिलाओं ने बुधवार की सुबह उठकर स्नान कर पूजा-अर्चना किया। बड़ी ही श्रृद्घा से भुजली विसर्जन की तैयारी की। विसर्जन के लिए सुबह से वैनगंगा नदी और नगर में स्थित मोती तालाब स्थित एक कुंड में फुलेहरा विसर्जन के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी। बालाघाट। देवताओं में प्रथम पूज्य देवाधिदेव भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना और उपासना का पर्व बुधवार से प्रारंभ हो गया है। नगर में जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना और साज-सज्जा से शहर के चौक-चौराहे जगमगा उठे हैं। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह का आगमन 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन तय किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी । विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जैविक खेती पर जोर देते हुये कहा कि जैविक खेती करने के लिए किसानों को आगे लाया जाएंगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, नरेन्द्र भैरम उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं