खेल
23-Oct-2019

1 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिेकेट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार बुधवार को संभाल लेंगे. वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष होंगे. 2 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज का दौरा खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की तो टेस्ट सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की. अब सबकी निगाहें 3 नवंबर से शुरु हो रहे बांग्लादेश टीम के भारत दौरे पर हैं. 3 बांग्लादेश के क्रिकेटर के हड़ताल का मामला गंभीर हो गया है. बांग्लादेशी क्रिकेटर यह कहते हुए हड़ताल पर चले गए हैं कि वे तब तक क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक बोर्ड उनकी मांगे पूरी नहीं करता है. 4 भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय फील्ड से दूर हैं। उनकी कमर का ऑपरेशन हुआ है और वे अगले कुछ महीने नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हार्दिक बराबर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। अटकलें है कि हार्दिक जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। वे विदेशी एक्ट्रेस नताशा स्तानकोविक से शादी कर सकते हैं। 5 भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि बीसीसीआई को टॉप टीमों के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पांच स्थायी टेस्ट केंद्र (टेस्ट वेन्यू) बना देना चाहिए। उनके अनुसार इस मामले में बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड्स के पैटर्न का अनुसरण करना चाहिए।


खबरें और भी हैं