क्षेत्रीय
28-Jul-2022

अधीर रंजन के खिलाफ छिंदवाड़ा में हल्ला बोल फव्वारा चौक में भाजपा ने की नारेबाजी चार जनपद में भाजपा और एक में कांग्रेस का कब्जा एक रात में चोरों ने तोड़े 8 घरों के ताले दमुआ पुलिस जांच में जुटी अंकुर कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ने किया पौधरोपण भीम सेना ने असामाजिक तत्वों पर की कार्रवाई की मांग 1 केंद्र सरकार शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की उर्दू वेन छिंदवाड़ा शहर में 28 और 29 जुलाई को उर्दू भाषा और उर्दू पुस्तकों के अध्ययन को बढ़ावा देने और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ाने के लिए पहुंची | जिस का भव्य स्वागत मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान,मोहम्मद ताहिर अल्ताफ खान,कलीम खान आदि लोगों ने किया।नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं |जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना के तहत उर्दू पुस्तकों और मंथली उर्दू मैगजीन वाली एक मोबाइल वैन देश के विभिन्न शहरों में वर्ष भर यात्रा करती है l इसी के तहत आज छिंदवाड़ा में उर्दू किताबों की बस आई जिसे क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में किताबों को खरीदी की वहीं कई लोगों ने उर्दू मैगजीन बच्चों की दुनिया, उर्दू दुनिया के वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। 2 हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर कार्यक्रम के तहत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत काराबोह स्थित नर्सरी में आम का पौधा लगाकर जिले में पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। जिलेवासियों को प्रेरित करने हेतु कलेक्टर ने खुद भी अपने मोबाइल में वायुदूत एप डाउनलोड किया और उसमें पौधारोपण करते हुए अपनी फोटो अपलोड की। इस अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, उप संचालक कृषि एवं नोडल अधिकारी अंकुर कार्यक्रम जितेन्द्र सिंह व एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी पौध रोपण कर अभियान में सहभागिता की। 3 कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' बोलने पर गुरुवार को संसद में भारी हंगामा हुआ।भाजपा ने कांग्रेस नेता द्वारा राष्ट्रपति के प्रति इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर विरोध जताया है। जिसके बाद पूरे देश भर में भाजपा के द्वारा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। इसी क्रम में स्थानीय फव्वारा चौक में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 4 श्रावण कृष्ण चतुर्दशी के शुभ दिन नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जिनालय में श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक विधान का मंगलमय आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने श्री पार्श्व प्रभु के गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक की पूजन कर मंगल उत्सव मनाया। 5 आज वार्ड नंबर 11 में हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्ड नंबर 11 में स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर में यह महोत्सव प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। जिन्होंने भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किया। 6 हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर कार्यक्रम के तहत जहाँ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत काराबोह स्थित नर्सरी में पौधरोपण कर जिले में महा अभियान का शुभारंभ किया। वही कलेक्ट्रेट परिसर में भी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण किया गया। 7 शासकीय आईटीआई में अतिथि व्याख्याताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नाम ज्ञापन दिया। अतिथि व्याख्याताओं ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अतिथि व्याख्याताओं को 14000 रूपये मानदेय दिया जाना चाहिए। लेकिन उन्हें महज 11000 रुपए ही मानदेय मिल रहा है। जबकि 5 घंटे की जगह उनसे 8 घंटे काम कराया जा रहा है। 8 हरियाली तीज अमावस्या के अवसर पर मुख्य डाकघर में महिला कर्मचारियों और एजेंटों के द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य डाकघर विभाग की सभी महिला कर्मचारी और एजेंट मौजूद थी। 9 जय भीम सेना के द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जय भीम सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि बैतूल जिले के सारणी पाथाखेड़ा के अंतर्गत संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में जय भीम सेना ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग शासन से की है। 10 मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत हेपेटाइटिस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । विभाग अध्यक्ष डॉ प्रवीण यरपूढे द्वारा हेपेटाइटिस संक्रमण, इसकी गंभीरता , शिशु के लिए मौजूदा हेपेटाइटिस बी वैक्सीन के बारे में बताया। संक्रमित खून से फैलने वाले हेपेटाइटिस बी और दूषित जल से फैलने वाले हेपेटाइटिस ई और ए , की रोकथाम पर जानकारी दी गई।


खबरें और भी हैं