क्षेत्रीय
10-Oct-2020

1 जिला अस्पताल यानि विक्टोरिया कोरोना के इलाज का दूसरा बडा केन्द्र बन गया है। इससे दूसरे मरीज को परेशान हो रही है। इस अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य रोग का इलाज कराने बड़ी सं या में गरीब तबके के लोग आते हैं। कुछ अन्य गंभीर बीमारी का इलाज भी इस अस्पताल में होता है। विगत 6 माह से कोरोना के कारण यह अस्पताल दूसरे रोगियों के लिए बंद सा हो गया है। इतना ही नहीं पिछले दिनों एक से लेकर 6 नंबर वार्ड तक दीवार उठा दी गई है। दूसरी और भी जगह जहां-तहां खुलापन है वहां जाली लगा दी गई। इस वजह से दूसरे रोगियों के लिए विक्टोरिया बंद हो गया है। 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सयुंक्त कलेक्टर नमरू शिवाय अरजरिया ने गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर यहॉं कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के लिये भर्ती हुये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्वास्थ की जानकारी चिकित्सकों से प्राप्त की । चिकित्सकों के मुताबिक उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं। अस्पताल के बाद सयुंक्त कलेक्टर श्री अरजरिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जवाहरगंज स्थित निवास स्थान पर भी गये और परिवारजनों से भेंट की । उन्होंने शासन-प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन परिवारजनों को दिया । 3. जबलपुर पुलिस ने आईपीएल मैच के पहले सट्टा खिलाने वालो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान रॉयल और दिल्ली क्रिकेट टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच के दौरान गोहलपुर इलाके में सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अमखेड़ा निवासी आकाश श्रीवास्तव के घर दबिश देकर सट्टा खिलाने में उपयुक्त होने वाले उपकरणों को जप्त किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप और डिम्पी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी के पास से 7 हजार नगद और 50 हजार से ज्यादा का लेनदेन का लेखा जोखा रखने वाली बुक को भी जप्त किया। 4. जबलपुर पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया। पुलिस इनके पास से घरो से चुराई नगदी और सोने-चांदी के आभूषण भी जप्त किये है। पुलिस का कहना है कि 7 अक्टूबर की सुबह आरएस चैकसे नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके घर से 1 लाख 20 हजार रूपये और सोने चांदी के आभूषण किसी चुरा लिए है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एक टीम बनाई और 30 घंटे के अंदर आरोपी आमिर और उसके पिता मोहम्मद अनीश को गिरफ्तार किया। ? 5. कोरोना संक्रमण काल में मृत होने वालों का अंतिम संस्कार तो मोक्ष संस्था के द्वारा किया ही जा रहा है साथ ही अस्पतलों के आसपास मिलने वाले लावारिस लोगों की देखभाल भी की जा रही है। मोक्ष संस्था यह काम उसे स्वैच्छिक रूप से मदद करने वालों की दम पर करती है। जहां से सूचना मिलती है मोक्ष के कार्यकर्ता सहायता करने दौड़ पड़ते हैं। 6. खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते कल ही विभाग द्वारा भेडाघाट थाने में एक अवैध उत्खनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विभाग के पास इस समय अवैध खनन करने वालो के खिलाफ शिकायतों का ढ़ेर लगा हुआ है। कई मामलो में रेत और मुरूम की जब्ती बनाकर नीलामी भी करवाई गई है। 7. जबलपुर स्थित रिछाई क्षेत्र में देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक बाईक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को संदिग्ध हालात में रोक लिया, जिनके पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 17 लाख 76 हजार 900 रुपए देखकर पुलिस की आंखे भी फटी रह गई. उक्त रकम तीनों के पास कहां से आई, इस बारे में पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है, हालांकि तीनों युवकों का कहना है कि उक्त रुपया उनकी मेहनत की कमाई है. 8. जबलपुर में जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए खितौला थानाप्रभारी गोपाल सिंह जगेत की आज निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. श्री जगेत के निधन की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने गोपाल सिंह जगेत को अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की. 9. कोरेाना संक्रमण काल के बीच अपनी जान जोखिम डालर सेवाये दे रहे मेडीकल के कर्मचारियों का योद्धओं के रूप में राज्य सरकार के द्वारा सम्मान किया जाएगा। डीन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संजय गुजराल, श्याम लाल पांडे, निर्देश कुमार रजकअनिल कुमार ठाकुर, राजू राकेश आदि का सम्मान कार्यक्रम में किया जाएगा। राज्य शासन ने प्रशस्ति पत्र भेज दिये हैं। 10. किस वार्ड से किसे टिकिट मिलेगी अभी यह रहस्य ही है। कांगे्रस के साथ भाजपा में एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है। सभी दावेदार यह उम्मीद पाले बैठे हैं कि टिकिट उनको ही मिलेगी इसके लिए वे सभी जतन कर रहे हैं। चूंकि टिकिट वितरण में स्थानीय विधायक के साथ पूर्व विधायक की अनुशंसा महत्वपूर्ण होती है इस वजह से दावेदार विधायक और पूर्व विधायकों के पास अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं जिन दावेदारों के माननीयों के साथ संबंध मधुर नहीं थे वे भी विधायक पूर्व विधायकों को पटाने पूरी कोशिश कर रहे हैं। कई अति उत्साही दावेदार ऐसे हैं जो तो यह कहते वार्ड में घूम रहे हैं कि उनकी टिकिट पक्की है। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर नौ अक्टूबर को 112 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1548 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 109 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 112 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10063 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 89.7 प्रतिशत हो गया है । ?


खबरें और भी हैं