क्षेत्रीय
18-Aug-2022

नपाध्यक्ष, पार्षद व अधिकारियों ने बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय का लिया जायजा होगी सुविधा जनक व्यवस्था घर-घर विराजेंगे नटखट नंदकिशोर, बाजारों में सजी मूर्तियों की दुकान और उकवा जिला स्तरीय टूर्नामेंट में द डायमंड रॉक एकेडमी ने जीता फाइनल मुकाबला । बालाघाट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने अध्यक्ष का दायित्व संभालते ही जनसरोकार का अपना ध्येय बना लिया। इसी कड़ी में कल सुबह नपा परिषद में जाकर पार्षदों के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों बैठक ली। फिर बस स्टैंड में पहुंचकर साफ. सफाई और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। वहां यात्री प्रतीक्षालय में बैठने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था कैसी हो और सुविधा जनक हो इस बात की विशेष चिंता की। वहीं उन्होंने नई बैंचों का निर्माण करने की बात कही। प्रतीक्षालय के सामने वाली पक्की नाली कवर सहित भी बनाने कहा।वहीं पुराने बस स्टैण्ड की जीर्ण-शीर्ण हुई बिल्डिंग की जगह पर नया सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने कार्य योजना तैयार करने इंजिनियरों को निर्देशित किया वहीं बस स्टैंड के लिए स्वच्छता प्रभारी भी नियुक्त किया गया। बालाघाट. देवकी नंदन भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा 19 अगस्त को श्रद्धालुओं द्वारा घर-घर विराजित की जाएगी। कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर बाजार में भगवान कृष्ण की मूर्तियां विसर्जन के लिए दुकानें सजी रही, वहीं मूर्तिकारों ने भी अपने घरों में मूर्तियां विक्रय के लिए सजाकर रखी गई। श्रद्धालु भी प्रतिमा स्थापना के लिए एक दिन पूर्व ही मूर्तियां खरीदते देखे गये। जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्री कृष्ण मंदिर में भी आर्कषक सजावट की जा रही है। डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस में बढ़ती महंगाई की तरह इस वर्ष मूर्तियों के दाम भी दो गुना बढ़ गये है जिससे मूर्तियों पर भी महंगाई का असर दिखाई दिया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में न्यू सूर्या यूनाइटेड फुटबॉल क्लब उकवा बस्ती के तत्वधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका समापन १५ अगस्त अमृत महात्सव के दिन किया गया फाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि श्री दलसिंह पंदरे जिला पंचायत सदस्य श्री इंदर सिंह रावत थाना प्रभारी रुपझर चौकी प्रभारी उकवा बीडीसी श्रीमती रीता फूलोके उपसरपंच श्री शिव शंकर तिवारी बीडीसी श्री धारासिंह मर्सकोले ग्राम पंचायत लगमा सचिव श्री भजन बलके पंच श्री संजीव अग्रवाल श्री परमानंद पारधी सोनपुरी सरपंच सुनील उईके गोकुल क्षत्रिय मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा आम सभा रखी गई थी जिसमें जिला पंचायत सदस्य माननीय दलसिंह पंद्ररे जनपद सदस्या रीता फूलोके सरपंच पिंकी गोकुल छत्रिया उपसर्पंच शिवशंकर तिवारी सचिव सरिता वल्के रोसहा प्रीति सहारे समस्त पंचगण एंव ग्राम के गणमान्य नागरिको ने उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्या दर्ज कराई जिसमे उकवा बाजार जिसकी नीलामी लगभग दस लाख रु के आस पास मे जाती है मगर इतना महंगा बाजार ठेका होने के बावजूद बाजार मे एक पेशाब घर तक नही है चारो ओर गंदगी ही गंदगी भरी पड़ी है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा की नवनिर्वाचित सरपंच स्व. पिंकी क्षत्रिया की हृदय गति रुकने से निधन हो गया हरपाल परिवार की यह बेटी उकवा की धरती में जन्मी उकवा में ही शिक्षा प्राप्त की और उकवा में ही छत्रिया परिवार में विवाह के बंधन में बंधी मधुर वाणी मिलनसार एवं सरल स्वभाव की महिला जिनकी दो संताने हैं बड़ी बेटी वैश्णवी पुत्र अभिजीत माँ के निधन से अत्यंत दुखी है नवनिर्वाचित सरपंच पिंकी सुजीत क्षत्रिय की मौत की खबर लगते ही उकवा क्षेत्र में मातम सा छा गया किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि ग्राम पंचायत उकवा में झंडा फहराने वाली एवं आमसभा में अपने विचार रखने वाली नवनिर्वाचित सरपंच हमारे बीच नहीं रही देश सेवा का जज्बा लिये युवाओं द्वारा सेना में भर्ती के लिए मैदानी तैयारी की जा रही है। लेकिन शहर मुख्यालय में अग्निवीरों को दौड़ व लंबी कूद ऊंची कूद के लिए मैदान की सुविधा नहीं होने से प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुये गुरूवार को पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच मैदानी तैयारी के लिए मैदान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे अग्निवीरों ने बताया कि शहर का उत्कृष्ट स्कूल मैदान खराब हो गया है और नपा खेल मैदान में काम चल रहा है, मुलना स्टेडियम में भी सुविधा नहीं है जिससे बजरंगघाट मार्ग जंगल में दौड़ की तैयारी की जा रही थी लेकिन जगह समतल नहीं होने से कुछ युवकों के पैर में मोच आ गई है और दौडऩे में दिक्कत होती है। वर्तमान समय में साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे है और आये दिन लोग साइबर अपराध के शिकार हो रहे है, जिससे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की मंशा से गुरूवार को जेएसटी पीजी कॉलेज में अपराध नियंत्रण व साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं समेत कॉलेज के स्टॉप को भी साइबर क्राइम विभाग के विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराध व उससे बचाव की जानकारी दी गई। लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम साडरा स्कूल में पानी में जहरीला पदार्थ होने से कई 28 बच्चे हुए बीमार जिसमें 4बच्चों को ज्यादा उल्टियां चालू है जिन्हें सिविल अस्पताल लांजी में लाकर भर्ती कराया गया इलाज चालू है। खबर मिलने पर साडरा के शासकीय स्कूल मैं निरीक्षण करने लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर कथा लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और उनके साथ ग्राम पंचायत साडरा तथा जनपद पंचायत लांजी की टीम भी मौजूद रहे उसके पश्चात लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर तथा शंकर सिंह चौहान लांजी सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों की हालत के विषय में जानकारी ली। राजस्थान के जालौद जिले में मुख्य अध्यापक द्वारा ८ वर्षीय दलित छात्र की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी गई व उत्तरप्रदेश में भी मुख्य अध्यापक द्वारा दलित छात्र को १८ घंटे शौचालय में बंद करने की अमानवीय घटना के विरोध में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।


खबरें और भी हैं