राष्ट्रीय
21-Dec-2022

चीन में कोरोना का तांडव चीन में कैसे आई कोरोना की नई लहर चीन में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है और यह अब तक के घातक दौर में पहुंच गया है. देश से जीरो कोविड पॉलिसी हटते ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स आने वाले समय में चीन में कोरोना से लगभग 20 लाख लोगों की मौत होने की आशंका जता रहे है. कहा जा रहा है कि अगले 90 दिनों में चीन की लगभग 60 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है पुष्पा से प्रभावित होकर यूपी में गैंग बनाया उत्तर प्रदेश एसटीएफ के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से प्रभावित होकर लाल चंदन तस्करी गिरोह बनाने वाले सात लोगों को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में उनके पास से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का 563 किलोग्राम लाल चंदन बरामद किया गया. आरोपी चंदन की लकड़ी बेचने के लिए मथुरा में थे. सोनिया बोलीं- जिद पर अड़ी है सरकार चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरने में 12 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी धरने में मौजूद हैं. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि चीन द्वारा सीमा पर अतिक्रमण गंभीर चिंता का विषय है. सोनिया गांधी ने कहा कि जनता और संसद को सीमा पर वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है. बिहार के रैन बसेरों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कोहरे की घनी चादर हाड़ कंपा देने वाली गलन सर्दी के सितम से जनजीवन बेहाल है. बिहार में सरकार ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राजधानी पटना समेत अलग-अलग शहरों में रैन बसेरा बनवाए हैं. मंगलवार की रात बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में देर रात को रैन बसेरों का निरीक्षण किया और इंतजाम देखे. स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी- बंद करें भारत जोड़ो यात्रा दुनियाभर में कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की मांग की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए.


खबरें और भी हैं