Ranveer Singh ने कराया न्यूड फोटोशूट, एक्ट्रेस रणवीर कपूर ने न्यूड फोटोशूट कराया है, ये फोटोशूट उन्होंने पेपर मैगजीन के लिये कराया है, जिसमें वो न्यूड होकर स्टाइलिश पोज देते दिख रहे हैं. रणवीर की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, बस यही देखना बाकी था. वहीं कोई उन्हें मोगली बता रहा है. किसी ने तो ये तक लिख दिया कि दीपिका ने कपड़े नहीं दिये. एक यूजर ने कहा इतना भी आर्टिस्ट नहीं बनना था. इनमें से कुछ यूजर्स ने रणवीर की फोटोज को फायरी भी बताया है. वैसे रणवीर की ये फोटोज देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि उनकी डिक्शनरी में नामुमकिन नाम का कोई शब्द नहीं है. इमरजेंसी से सामने आया अनुपम खेर का फर्स्ट लुक कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच मेकर्स ने 'इमरजेंसी' से अभिनेता अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. कंगना की फिल्म में अनुपम खेर बेहद दमदार रोल में नजर आएंगे. फिल्म में अनुपम खेर 'भारत रत्न' से सम्मानित राजनेता जय प्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे. उनका फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. बोलीं- इनकम टैक्स वालों का इंतजार करती हूं - सामंथा करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और सामंथा प्रभु करण (Samantha Prabhu) संग कॉफी की मजा लेने के लिए पहुंचे. करण जौहर ने शो के दौरान समांथा प्रभु की पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि- अपने बारे में आपने सबसे वाहियात बात क्या पढ़ी है?' इस पर समांथा ने जवाब देते हुए कहती हैं कि मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिये हैं. सामंथा आगे हंसते हुए यह भी कहती हैं कि मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि कुछ नहीं है. 'हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ.' - अक्षय कुमार अक्षय कुमार ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को एक सलाह दी है. अक्षय की ये सलाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर भी कई खुलासे किए हैं. 'कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने अक्षय कुमार से कई सवाल पूछे. इस दौरान करण ने सवाल किया- आप नए शादीशुदा एक्टर्स को आप क्या मैरिज सलाह देना चाहेंगे? रणबीर कपूर को? अक्षय ने बहुत छोटा और स्वीट सा जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ.' खुद को फिट रखने के कड़ी मेहनत पर जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख खुद को फिट रखने के लिए इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही है। और अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने पिछले 4 हफ्तों से अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत की है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश बच्चों के साथ जेनेलिया से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। जेनेलिया ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा 'वीक 5, 'दिल्ली में एक और सप्ताह, मेरे परिवर्तन की सभी सुख-सुविधाओं से दूर- मेरा जिम, मेरा ट्रेनर, मेरा परिवार,मेरे @riteishd हमेशा वहाँ रहने के लिए थैंक्यू।