राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हो रही कॉन्फ्रेंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। मोदी ने कहा ष्नई एजुकेशन पॉलिसी में पढ़ने की बजाय सीखने पर फोकस है। हमने पैशनए प्रैक्टिकल और परफॉर्मेंस पर जोर दिया है। देश की उम्मीदों को पूरा करने का अहम माध्यम शिक्षा नीति और शिक्षा व्यवस्था होती है। शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी से केंद्रए राज्य सरकार और स्थानीय निकाय जुड़े होते हैं। लेकिनए यह भी सही है कि शिक्षा नीति में सरकार का दखल कम से कम होना चाहिए।ष् सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी आज भी नहीं होगीण् उनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ;छब्ठद्ध की टीम मंगलवार को भी पूछताछ करेगीण् वहींए मुंबई पुलिस की उस टीम को अलर्ट कर दिया गया हैए जो रिया को एस्कॉर्ट करके ले जाती हैण् कंगना.शिवसेना विवाद में अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी सामने आ गए हैंण् उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा हैण् उन्होंने कहा है कि कई लोग मुंबई आते हैं और नाम कमाते हैंण् वो लोग मुंबई का कर्ज तक नहीं चुकातेण्वही सोमवार को कंगना को केंद्र सरकार ने ल् केटेगरी सुरक्षा दे दी हैण् स जीडीपी के आंकड़े सामने आने के बाद सरकार के सामने कई नई चुनौतियां हैंण् ऐसे में केंद्र सरकार सरकारी कंपनियों को प्राइवेट कंपनियों के हाथ में देने की योजना बना रही हैण् सरकार का मानना है कि इससे सरकारी बोझ कम होगाण् वहींए दूसरी तरफ कांग्रेस इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैण् कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है कि ये अनावश्यक निजीकरण हैण् बिहार में सत्तारूढ़ जदयू की पहली चुनावी रैली योजनाओं को समर्पित रही। इस वर्चुअल रैली में हर योजना की बात करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू.राबड़ी राज से उसकी तुलना की। नीतीश ने 2 घंटा 56 मिनट भाषण दिया। इस दौरान एक बार लालू यादव का नाम लिया। उधर कांग्रेस ने भी बिहार ;ठपींतद्ध विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली हैण् सोमवार को वर्चुअल ;टपतजनंस तंससलद्ध रैली के जरिए कांग्रेस ने चुनाव प्रचार का एक तरह से आगाज कर दिया हैण् चुनाव आयोग के दिशा.निर्देशों को ध्यान रखते हुए कांग्रेस आने वाले कुछ दिनों में 100 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियां करने जा रही हैए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास में सोमवार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुईण् बैठक में यह फैसला लिया गया कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन से जुड़े सभी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैण् साथ ही यह भी तय किया गया कि एलजेपी के बिहार संसदीय बोर्ड को 143 विधानसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को जल्द देना हैण् चीनए लद्दाख में अपनी आक्रामक नीति से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने लद्दाख के कई इलाकों में एलएसी के आसपास वे बारूदी सुरंग बिछा दी हैंए जिनका इस्तेमाल खाड़ी युद्ध में किया गया था। इसके अलावा भारत.पाकिस्तानए ईरान.इराक और अफगानिस्तान में भी लड़ाई के दौरान ऐसी बारूदी सुरंगें प्रयोग में लाई गई थीं। सैन्य सूत्रों के अनुसारए चीन ने कई तरह की बारूदी सुरंगें बिछाई हैं। इनमें टैंकरोधी और पैदल दस्तों को रोकने के लिए बिछाई जाने वाली बारूदी सुरंगें शामिल हैं। 5 भारतीय नागरिकों को च्स्। द्वारा अगवा किए जाने को लेकर चीन ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों का खंडन किए बिना एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को अपना बताया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह चीन के दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है। भारत ने स्वदेश में पूरी तरह निर्मित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमोन्स्ट्रेटर व्हीकल ;भ्ैज्क्टद्ध का सोमवार को सफल परीक्षण कियाण् अधिकारियों के मुताबिकए यह देश के भविष्य के मिसाइल सिस्टम और एरियल प्लेटफॉर्म के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगाण् भ्लचमतेवदपब चतवचनसेपवद जमबीदवसवहल पर आधारित भ्ैज्क्ट का डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन यानी क्त्क्व् ने विकसित किया हैण् रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई हैण् उन्हें इसे देश के लिहाज से अहम उपलब्धि करार दिया हैण् आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में स्थित दो केमिकल फैक्टियों में सोमवार दोपहर दो बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों से लोग बाहर आ गए। मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। देर शाम तक आग को बुझाने के प्रयास किए जाते रहे । भारत इस वक्त कोविड 19 महामारी का वैश्विक एपिसेंटर बना हुआ हैण् तकरीबन रोज 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैंण् लेकिन ऐसे वक्त में कर्नाटक में एक कोविड अस्पताल को इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि वहां मरीज ही नहीं आ रहे हैंण् कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित यह अस्पताल भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर हैण् इसे 15 सितंबर से बंद कर दिया जाएगाण् निजी स्कूलों को कोरोना काल में फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैण् कोर्ट ने निजी स्कूल संचालकों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि वे अपनी टोटल फीस का 70 प्रतिशत पेरेंट्स से तीन किस्तों में चार्ज कर सकते हैंण् वहीं अगर कोई पेरेंट्स यह फीस नहीं दे सकता है तो स्टूडेंट्स को दी जा रही ऑनलाइन क्लासेज रोकी जा सकती हैंण् लेकिन उसका नाम स्कूल से नहीं काटा जाएगाण् देश में कोरोना महामारी रोज नए रिकार्ड बना रही हैए वहीं सरकारें हालात सामान्य बनाने की कोशिश में जुटी हैं। 17 मार्च से बंद चल रहे ताजमहल व आगरा किला 21 सितंबर से खुल जाएंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। पहली सितंबर को जिले के अन्य स्मारक खुल गए थेए लेकिन इन दोनों स्मारकों को कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं खोला गया था। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों.दिन बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 90ए802 नए मामले रिपोर्ट किए गए। ये लगातार दूसरा दिन हैए जब संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंची है। वहींए इस दौरान 1ए016 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।