मनोरंजन
03-Apr-2023

अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया अमिताभ बच्चन ने इंडिया को बताया आविष्कार की जननी अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक साधू को देखा जा सकता हैं जिन्होंने गर्मी से राहत पाने के लिए एक जबरदस्त जुगाड़ निकाला है। साधू ने अपने सिर पर एक पंखा बांध रखा है यह पंखा सोलर प्लेट से चलता है। उन्होंने सोलर प्लेट को भी काफी करीने से सिर पर टिकाया हुआ है और उससे कनेक्ट करके पंखा माथे पर बांधा हुआ है। इंडियन आइडल सीजन 13 को उसका विनर मिल गया आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 13 को उसका विनर मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की. ऋषि ने इस 7 महीने की जर्नी में बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया. वे टॉप-6 में पहुंचे बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ विनर बने. ऋषि ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी (Brezza) घर लेकर गए. तिरुमाला बालाजी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं जान्हवी कपूर जान्हवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ आंध्रप्रदेश के तिरुपति पहुंचीं और वहां उन्होंने तिरुमाला बालाजी मंदिर में पूजा की। मौत के 99वें दिन बाद शेयर की भावुक कविता तुनिषा शर्मा की मौत को 99 दिन बीत चुके हैं। इस बीच रविवार 2 अप्रैल को तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और हत्या के आरोपी शीजान खान ने उनकी याद में पोस्ट शेयर किया। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए शीजान ने तुनिषा के साथ बिताए पलों को फैंस के साथ साझा किया। साथ ही उसने अपनी एक्स गल्फ्रेंड के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया। शीजान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है।


खबरें और भी हैं