बिखरे बाल सूजी आंख चेहरे पर निशान... Urfi Javed का बिगड़ा हुलिया! कैमरा देख मुंह छिपाकर भागीं उर्फी जावेद का बिगड़ा हुलिया! कैमरा देख मुंह छिपाकर भागीं .ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद का मंगलवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेट नाइट उर्फी जावेद डिनर के लिए पहुंची थीं. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में उर्फी नो मेकअप लुक में थीं. उनके बाल बिखरे हुए थे. वे पैपराजी को देख बस अपना चेहरा छिपा रही थीं. बालों से चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थीं. हाथों से अपनी सूजी हुई आंख को हाइड करने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने मास्क पहना हुआ था. उर्फी को इस तरह से देखना किसी के लिए भी शॉकिंग था. पैपराजी किसी भी तरह से उर्फी की फोटो क्लिक करना चाहते थे. एक फोटोग्राफर इसी आपा धापी में गिर भी गया. एक्स हसबैंड अरबाज के साथ स्पॉट हुईं मलाइका! मलाइका अरोड़ा को अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ मंगलवार (3 दिसंबर) की देर रात को स्पॉट किया गया। अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पैपराजी को देखकर अलग-अलग चलते नजर आ रहे हैं। फिर आगे जाकर एक-साथ रेस्टोरेंट के अंदर चले जाते हैं। हालांकि अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं। डेटिंग की खबरों के बीच एक साथ दिखे तमन्ना- विजय तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बानी हुई हैं। हाल ही में दोनों को गोवा में न्यू ईयर एक साथ सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। इसी बीच तमन्ना और विजय को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने मुंबई में एक घर खरीदा चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने मुंबई में एक घर खरीदा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने घर के कुछ फोटोज शेयर कर एक बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा। नए घर में अपने परिवार के साथ रुहानिका काफी खुश नजर आईं।