कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकरघाट मे अपने साथियो के साथ नहाने गया पुलिस कर्मी की मौत हो गई। नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत केरकटा के द्वारा जांच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकरी अनुसार पुलिस विभाग के पुलिस लाईन मे पदस्थ्य आरक्षक शेख समीर जो गुरूवार को अपने दो अन्य साथियो के साथ वैनगंगा नदी शंकर घाट गया हुआ था। जहां पर नहाते समय अचानक पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी मे गिर गया। जिससे उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच की और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोरोना वाईरस के संक्रमण से देशभर में दहशत है। इस महामारी की मार सबसे ज्यादा पड़ी है तो वह मजदूर पर पड़ी है। जिले से हजारों मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुये है और वे सैकड़ो किमी पैदल ही अपने घर पहुंच रहे है। एसे ही हैदराबाद से लौटे एक मजदूर की क्वारेंटाईन सेंटर लौटने के बाद संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस को घटना पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मामला है जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित टेकाडी पंचायत का है। मृतक शिवचरण बहेश्वर उम्र 48 वर्ष अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैदराबाद से वापस लौटे थे। इस दौरान मृतक सहित पूरे परिवार को टेकाडी स्कूल में कोरेंटाईन किया गया था। ३ दिन स्कूल में रखने के बाद उन्हें होम कोरोन टाइन रहने की सलाह दी गई थी। इस दौरान शिवचरण बहेश्वर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले पर पुलिस और प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। बालाघाट जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों गांव अभी भी ऐसे हैं जहां विद्युतीकरण होने के बाद भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे लोग अंधेरे में रहने मजबूर हैं। इस तरह की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है। विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाये जाने के बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस तरह की एक शिकायत लांजी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत देवरबेली की प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत आने वाले गांव नरपी,चिलकोना,बरगुड़ ,सतोना,सायर,टेमनी,केराडी आदि गांव में बिजली जल ही नहीं रही है। जबकि वर्ष २०१०-११ में इन गांव का विद्युतीकरण कर लोगों के घरों में कनेक्शन दे दिया गया है। जानकारी में बताया गया है कि बिजली न जलने के बाद भी बिल आ रहा है।