वृद्धा के साथ चैन स्नैचिंग विद्या भूमि स्कूल के पीछे डीडी पुरम कॉलोनी में 60 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ चैन स्नैचिंग करने का मामला सामने आया है। वृद्ध महिला ने इस संबंध में धर्म टेकड़ी चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक विद्या भूमि स्कूल के पीछे डीडी पुरम कॉलोनी में रहने वाली वृद्धा सील कुमारी पति स्वर्गीय गणपत सूर्यवंशी अपने घर के सामने बैठी हुई थी जहां पता पूछने के बहाने दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके पास आए और गले की चैन स्नैचिंग करके फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 1. स्ट्रीट लाइट के अर्थिंग वायर से मासूम को लगा करंट स्ट्रीट लाइट के अर्थिंग वायर से मासूम को करंट लगने का मामला सामने आया है। 4 वर्षीय मासूम को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक 4 वर्षीय घोगरी उमरानाला निवासी रियांश पिता कमलेश परतेति घर से किराना दुकान में सामान लेने जा रहा था। इस बीच रास्ते में स्ट्रीट लाइट की अर्थिंग वायर को उसने पकड़ लिया। जिससे वह करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। 2. छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में अध्यनरत गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के द्वारा आज छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पहुंचकर कुलपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें छात्राओं ने बताया कि उन्हें प्रथम वर्ष 2021-22 की परीक्षा परिणाम में भौतिक शास्त्र और वनस्पति शास्त्र के विषय पर सभी छात्राओं को एक जैसे अंक दिए गए हैं। जिसमें सभी छात्राओं को 12 से 14 नंबर मिले हैं। इसीलिए सभी छात्राओं ने दोबारा परीक्षा परिणाम संशोधन करने की मांग की है। 3. सरपंचों के साथ धरना देंगे जिला पंचायत अध्यक्ष 21 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार जिला सरपंच संघ जिला सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देंगे। इसे लेकर बीते दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा तामिया पहुंचकर वहां पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली गई और आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है इसे लेकर ग्राम सरपंच सचिव और रोजगार सहायक विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ धरना देंगे। 4. कोटवार संघ का धरना जारी जिला कोटवार संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेल बगीचे में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठा हुआ है। कोटवार संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। उनकी मांगों का जब तक निराकरण नहीं होता है उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसमें संगठन की प्रमुख मांग कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी में शामिल किए जाने 62 वर्ष की उम्र में उन्हें नहीं निकालने और कोटवार को भूमि का स्वामित्व देने की मांग प्रमुख है। 5. आशा उषा कार्यकर्ता बैठेगी भूख हड़ताल पर आशा उषा कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से जेल बगीचे में धरने पर बैठी हुई है। आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें प्रदेश सरकार के द्वारा मात्र ₹2000 मानदेय दिया जाता है। मानदेय ₹10000 किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर उनके द्वारा लगातार प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। यदि प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है। तो इसके बाद आशा उषा कार्यकर्ता भूख हड़ताल आंदोलन करेगी। 6. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल जारी है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के तत्वावधान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संगठन जेल बगीचे में धरने पर बैठी हुई है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। 7. एक शाम विष्णु के नाम होगा कार्यक्रम देश के अंतरराष्ट्रीय वक्ता और जीवन प्रबंध गुरु पंडित विजय शंकर मेहता 18 मार्च को शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक पूजा शिवि लॉन में आयोजित कार्यक्रम एक शाम विष्णु के नाम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। कार्यक्रम आयोजित करने वाले सोनी परिवार ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। 8. श्री आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक मनाया सकल जैन समाज ने प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान ऋषभदेव का मंगलकारी जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाकर विविध अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। मंगलमय प्रसंग पर अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में श्री आदिनाथ पंचकल्याणक विधान कर महा महोत्सव मनाया गया। 9. विचार मंच ने मनाई काशीराम जयंती विचार मंच के द्वारा आज बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक काशीराम साहब की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वार्ड नंबर 23 संत रविदास समाज के भवन में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके साथ ही आगामी दिनों में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को लेकर भी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। कार्यक्रम में विचार मंच के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 10. लाडली बहना योजना को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए। इस अवसर पर एडीएम ओपी सनोडिया एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।