क्षेत्रीय
13-Mar-2023

कप्यूटर एसोसिएशन ने कलेक्टर से की शिकायत जंगल में तालाब की नाली में मिला नवजात किया अस्पताल में भर्ती तहसील कार्यालय के सामने कोटवारों ने मांगों को लेकर किया हड़ताल प्रारंभ बालाघाट कम्प्यूटर एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट के द्वारा क प्यूटर से संबंधित सामग्री नियम विरूद्ध किये जाने का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग में पदस्थ आरएमएसए के अधिकारी द्वारा पद व अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सभी स्कूल के प्राचार्यो को क प्यूटर व अन्य सभी खरीदी के लिए बाध्य किया जा रहा है कि वे अनुराग डहरवाल से ही क प्यूटर व अन्य सामग्री खरीदे उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले का शीघ्र निराकरण किया जाए जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर के जंगली क्षेत्र में तालाब से बहने वाले पानी के नाली में बकरियां चराने वाले को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जब उसने देखा तो नाली में नवजात के हाथ पैर डूबे थे जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ मैं वहां पहुंचा तो देखा कि बच्चे का शरीर ठंडा पड़ा था उसकी सांस चल रही थी। तत्काल ही वहां बच्चों की सरसों तेल से मालिश कर उसे तिरोड़ी अस्पताल लाया गया बच्चा लगभग दो माह का है। जो कपड़े पहना था। फिलहाल नवजात का तिरोड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बालाघाट. मध्यप्रदेश कोटवार संघ बालाघाट द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आव्हान पर जिला मु यालय में तहसील कार्यालय के समीप १३ से १७ मार्च तक हड़ताल प्रारंभ कर दी है संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन से काफी समय से कोटवारों को नियमित करने व विलंब होने पर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करने एवं मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक लिखित में दिये जाने मांग की जा रही है। लेकिन सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम संयुक्त कलेक्टर के सी ठाकुर डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र रावत श्रीमती आयुषी जैन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वारासिवनी कटंगी लांजी किरनापुर बैहर के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में कलेक्टर व प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में साप्ताहिक वीसी का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि शासन की विभिन्न प्रकार की हितग्राहीमूलक योजनाओ की राशि खातेधारको के खातों में आती है इसलिए ये जरूरी है कि शाखा में संधारित सभी खाते को आधार नबर से लिंक करे ताकि योजना की राशि सीधे खातेधारकों के खाते में आ सके।


खबरें और भी हैं