क्षेत्रीय
आगर जिले के बड़ौद में बारिश का दौर जारी लगातार हो रही बारिस से कई मकानों की दिवारे गिरी लोग हो रहे बारिस से परेशान क्षेत्र एव नगर में जगह-जगह बारिस के कारण मकानों की दीवारें गिर गई हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अभी भी बडोद क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है जिससे नागरिकों में बारिश के कारण डर सा बना हुआ है वही नदी नाले भी बारिश के कारण उफान पर है बड़ोद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के कहीं रास्ते बारिस के कारण रुक गये हे