क्षेत्रीय
22-Oct-2020

नवरात्रि के पावन त्यौहार के चलते राजधानी भोपाल के शंकराचार्य नगर से ध्वज यात्रा निकाली गई । यह ध्वज यात्रा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो राजधानी के विभिन्न मार्गों से होते हुए छोटे तालाब स्थित काली जी के मंदिर पहुंची । जहां भक्तों ने मां कालका के चरणों में कलश अर्पित कर ध्वज चढ़ाया । ध्वज यात्रा के आयोजनकर्ता ने बताया कि उनके दवारा लगातार 13 वर्षों से ध्वज यात्रा निकाली जा रही है ।


खबरें और भी हैं