राष्ट्रीय
06-Nov-2019

1 महाराष्‍ट्र में सियासी हालात पल-प्रतिपल बदल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शिवसेना के 50-50 फॉर्मूले पर सहमति जताई है. सूत्रों के मुताबिकइस व्‍यवस्‍था के तहत एनसीपी ने पहले ढाई साल मुख्‍यमंत्री का पद शिवसेना को देने का प्रस्‍ताव रखा है 2 राष्ट्रीय राजधानी में चार दिन की छु्ट्टियों के बाद बुधवार को स्कूल खुल गए हैं. इस दौरान सुबह-सुबह वायु प्रदूषण से बचाव के लिए छात्र-छात्राएं मुंह पर मास्क लगाकर पढ़ने के लिए निकले. भारी प्रदूषण के कारण सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक के लिए बंद कर दिया था. 3 दिल्ली पुलिस के जवान काम पर लौट आए हैं, लेकिन आज वकीलों के हंगामे का दिन है. रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. कोर्ट में वकील लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.मंगलवार दिनभर पुलिस का हंगामा जारी रहा था और आज यानी बुधवार को वकील हंगामा कर रहे हैं. 4 महाराष्ट्र में जारी सियासी गहमागहमी के बीच आने वाले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहे हैं. बीजेपी और शिवसेना में जारी गतिरोध के बीच बीती रात मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना-बीजेपी के बीच कड़वाहट को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नीतिन गड़करी मध्यस्थता कर सकते हैं. 5 मौसम विभाग के मुतबिक जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फबारी के चलते कश्मीर को देश से जोड़ने वाले सभी राजमार्गों के बंद होने की भी संभावना है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कश्मीर मौसम विभाग ने 6 से 8 नवम्बर के लिए भीषण बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की है. 6 अयोध्या मामले में आने वाले फैसले से पहले दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरू और आरएसएस के नेताओं के बीच अहम बैठक हुई. इस दौरान सबसे भाईचारा कायम रखने की अपील की गई. यह बैठक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर हुई थी. 7 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस से अपील की है कि वे रक्षा क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करे। मॉस्को में मंगलवार को रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मांतुरोव के साथ रूस डिफेंस इंडस्ट्री कोऑपरेशन कॉन्फ्रेंस में राजनाथ ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर रक्षा उत्पादन करना चाहिए। 8 नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) से कांग्रेसी नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और कर्ण सिंह को बाहर निकाल दिया गया है.मोदी सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि अब एनएमएमएल, नागपुर मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी बन गया है. 9 अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब पर गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही है. 9 नवंबर को इस कॉरिडोर का उद्घाटन होना है. इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए एक आधिकारिक गाना लॉन्च किया है, तीन हिस्सों में पोस्ट किए गए इस गाने में पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिखाया गया है. 10 ब्रिटेन में 12 दिसंबर को चुनाव होने हैं. इस चुनाव में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने कंजर्वेटिव पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत श्लेबर पार्टी को वोट ना देनेश् और भारतीय प्रवासियों को एकजुट रखने के लिए मंदिरों, गुरुद्वारों जैसे सामुदायिक संगठनों पर नजर बनाए हु्ए हैं.


खबरें और भी हैं