राष्ट्रीय
17-Oct-2020

1 बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती मुश्किलों में आ गए हैं। उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में बलात्कार करने और गर्भपात करवाने का केस दर्ज हुआ है। इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली पर भी आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक अभिनेत्री-मॉडल ने लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह और महाअक्षय साल 2015 से रिलेशनशिप में थे। 2 मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। बांद्रा कोर्ट में इस याचिका को मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने दायिर की है। इस याचिका में कहा गया कि कंगना रणौत अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। 3 बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि जिन्ना समर्थक मशकूर अहमद को टिकट देकर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि हम गांधी की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। 4 भारत में पिछले डेढ़ महीने में पहली बार इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या आठ लाख से नीचे आई है और यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.70 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार अभी देश में कोविड-19 के 7,95,087 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक सितंबर को आठ लाख से नीचे थी। 5 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह अभियान बलरामपुर में बर्बरता की शिकार हुई बिटिया को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने वादा किया कि बिटिया के दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाई जाएगी। अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने बलरामपुर की पुलिस लाइन में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एलान किया कि अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा उनकी तस्वीरें चैराहों पर लगेंगी। 6 केदारनाथ में बने हेलीपैड पर शनिवार की सुबह नौ बजे वायु सेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक उतरा। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। चिनूक केदारनाथ में क्रैश हुए एमआई 17 के मलबे को लेने के लिए पहुंचा। यहां से यह मलबा दिल्ली ले जाया जा रहा है। उक्त एमआई 17 केदारनाथ में 2018 में क्रैश हुआ था। बता दें कि भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए भारी मशीनों को भी धाम में पहुंचाया जाना है। 7 कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए शोध और उनके खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में किए गए एक शोध के मुताबिक ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम बना रहता है। अगर ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग संक्रमण की चपेट में आ भी जाते हैं तो गंभीर परिणामों की आशंका कम हो जाती है। प्रतिष्ठित पत्रिका ब्लड एडवांसेज में छपे एक शोध में यह दावा किया गया है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में बहुत कम आते हैं। शोधकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न डेनमार्क के टोर्बन बैरंगटन का कहना है कि उनके देश की स्थितियां अलग हैं। 8 भारत ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की तैयारी शुरू दी है। प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन पाने वाले 30 करोड़ लोग कौन होंगे, इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इनमें ज्यादा खतरे वाली आबादी के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे- हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, पुलिस, सैनिटेशन कर्मचारी होंगे। करीब 30 करोड़ लोगों के लिए 60 करोड़ टीके लगेंगे। एक बार वैक्सीन अप्रूव हो जाए, उसके बाद टीके लगना शुरू हो जाएंगे। 9 17 अक्टूबर, शनिवार यानी आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है, जो 25 अक्टूबर तक रहेगी। घट स्थापना के लिए दिनभर में 3 शुभ मुहूर्त हैं। नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव देशभर में रहेगा। 10 जम्मू-कश्मीर बडगाम जिले के चदूरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ काफी देर से जारी है। दोनों तरफ से बड़े पैमाने पर फायरिंग की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को चदूरा इलाके में घेर लिया है। 11 सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। इसके बाद, उससे कई ट्वीट कर फॉलोअर्स से क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पीएम के नैशनल रिलीफ फंड में दान करने को कहा गया। कुछ देर में अकाउंट रीस्टोर हो गया था। अब एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल का दावा है कि ट्विटर अकाउंट का हैक वेबसाइट की कॉनफिगरेशन के जरिए हुआ था। कंपनी ने डार्क वेब पर वेबसाइट के डेटाबेसेज की मौजूदगी की पुष्टि की है।


खबरें और भी हैं