क्षेत्रीय
03-Oct-2020

1 बालाघाट। 2 अक्टूबर को देर रात प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 24 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 28 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1220 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 860 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 342 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 2 उत्तर प्रदेश के बलराम पुर और हाथरस में जो दलित बेटियो के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई वही मप्र के जबलपुर और नरसिंहपुर मे दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया गया। जबकि यूपी और मप्र में भाजपा का शासन काल होने के बाद भी एैसी दुष्कर्म की घटना घटित हो रही है। जिसके चलते शनिवार को बलराम पुर में दुष्कर्म की शिकार हुई मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बसपा के द्वारा रैली निकाली गई जो शहर का भ्रमण कर कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। 3 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण भोपाल में बूढ़ी स्थित शासकीय मेहरा तालाब में अतिक्रमण और प्रदूषण को लेकर याचिकाकर्ता जीवनलाल बरबैया द्वारा प्रस्तुत याचिका पर 30 सितंबर को सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान तालाब में प्रदूषण के लिए नगरपालिका की भूमिका पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया है कि वे उक्त तालाब को प्रदुषण मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही नगरपालिका परिषद बालाघाट को नोटिस जारी करते हुए मुआवजा की राशि नगरपालिका परिषद बालाघाट से वसूल करे। 4 जिले मे गौ वंशो की तस्करी की घटनाये बढ़ती जा रही है। शुक्रवार रात्रि में गौ रक्षकों ने लगभग 50 गौ वंशो को कत्लखाने जाने से बचाया। गौरक्षको ने इन गौवंशों को रामपायली थाना क्षेत्र के बिटोडी ग्राम के निकट बरबसपूर क्षेत्र से बरामद कर प्रषासन के साथ वारासिवनी की गौ वंष रक्षण समिति को सुपूर्द किया है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि बिटोडी गा्रम के पास नदी के एक छोर पर रात्रि के अंधेरे मे टीम ने लगभग 50 गौ वंषो की रक्षा करने मे सफलता प्राप्त की है, जिसमे स्थानीय ग्रामीणो व पुलिस टीम का भी सहयोग मिला है। 5 पूर्व सांसद कंकर मूंजारे ने कहा कि बालाघाट यूपी के बलरामपुर और हाथरस मे हुई दलित लड़कियो के साथ दुष्कर्म की घटनाएं पर जहां यूपी के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए बैठे हुए है वही मप्र के मुख्यमंत्री भी चुप्पी साधे हुए बैठे हुए है क्योकि गत दिनों जबलपुर ,नरसिंहपुर मे भी नाबालिक लडक़ी से दुष्कर्म की घटना हुई है । 6 राज्य मार्ग से लगे ग्राम गर्रा, बेहरई, लवादा, डोकरबंदी, मिरेगांव व बकोडा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना केे तहत् प्रत्येक ग्राम के 1 सैकड़ा से अधिक ग्रामीण व प्रवासी मजदूरों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन रोजगार दिया जा रहा है। लवादा ग्राम के बुजुर्ग मजदूर मुन्नालाल रहांगडाले ने बताया कि कोरोनावायरस ने आम जनमानस का जीना दूभर कर दिया है वहीं महंगाई भी कमर तोड रही हैं ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है, वहीं पंचायत के सरपंच शैलेंद्र मर्सकोले व प्रभारी सचिव बालचंद बोपचे द्वारा गांव के लगभग डेढ़ सौ लोगों को काम दिया जा रहा है जिससे ग्राम में एक और खुशी का माहौल तो है ही तो दूसरी ओर हमारी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आने की बात कही जा रही 7 लामता थाना क्षेत्र के बाजार चौक चरेगांव निवासी वृद्ध के साथ वर्ष २०१२ मे ७ लोगो के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसकी शिकायत लामता थाने मे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। तब से यह मामला जिला सत्र न्यायालय में विचारण था। जिसका अहम फैसला शनिवार को होने के बाद न्यायालय ने ७ लोगो को सजा का एलान करते हुए जेल भेज दिया गया। 8 आज की युवा पीडी जो की मोबाईल की आदि हो चुकी है एवं नशीली चीजो की ओर जल्दी ही आकृशित हो जाते है और गलत राह अपना लेते है ऐसे ही ग्राम के युवाओ को सही दिशा दिखाने एवं सही पथ पर लाने की मंशा से ग्राम के बुद्धिजीवी युवा जयशंकर यादव, राहुल गिरी, शौरभ गोदरे, एवं अनवर शेख के द्वारा उकवा में फिटनेस जोन जिम शुरू किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संध के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज एवं उकवा की जनपद सदस्या सुरेखा बड़ोले के हस्ते पूजा अर्चना कर रिबिन काटकर किया गया


खबरें और भी हैं