1. कपास किसानों ने सीएम के नाम को सौंपा ज्ञापन सौसर क्षेत्र के कपास उत्पादन करने वाले किसानों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कपास उत्पादन करने वाले किसानों ने बताया कि वर्तमान में जो कपास के भाव है उसमें लागत निकलना भी मुश्किल है। उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लागत मूल्य के हिसाब से कपास का समर्थन मूल्य तय किए जाने अथवा 12000 रुपए प्रति क्विंटल कपास का भाव दिलवाए जाने की मांग की गई। बता दें कि इस बार अतिवृष्टि के कारण सौसर क्षेत्र में कपास का उत्पादन कम हुआ हैं। किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है जिसे लेकर वे काफी परेशान है। किसानों का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वे इसे लेकर उग्र आंदोलन करेंगे। 2. शिवराज अधिकारियों पर कार्रवाई करने की कर रहे नौटंकी: कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। गुजरात में आप के आने से इसका असर कांग्रेस हो हुआ हैं क्या प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी चुनाव प्रभावित करेगी? इस सवाल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा नही होगा। गुजरात में जो कारण थे वे गृह प्रदेश हैं मोदी ज़ी और अमित शाह का उससे मतदाता प्रभावित हुआ है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारियों पर सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से कार्रवाई करने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अब नाटक नौटंकी कर रहे हैं यह बौखलाए हुए हैं कोई न कोई उपाय ढूंढ रहे हैं मीडिया में रहने के लिए इनके पास अब सिर्फ तीन चीज बची है पुलिस प्रशासन और पैसा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां पर वे विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें। 3. कलेक्टर ने किया कम्पोस्टिंग प्लांट का निरीक्षण कलेक्टर शीतला पटले ने गुरुवार की सुबह नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र जामुनझिरी पहुंचकर कम्पोस्टिंग प्लांट मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी और फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया I कलेक्टर ने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट से फीकल स्लज के प्रसंकरण की सम्पूर्ण जानकारी ली और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर सभी प्रसंस्करण केन्द्रों को नियमित व सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए I उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रसंस्करण केन्द्र नियमानुसार संचालित हों और कचरे का शत-प्रतिशत प्रसंस्करण किया जाये । निरीक्षण के दौरान नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहायक आयुक्त आर.एस.बाथम और निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी 4. शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई इस बैठक में शिक्षा विभाग जिला शिक्षा केंद्र और ट्राईबल विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति एम शिक्षा मित्र पोर्टल का उपयोग स्कूलों में शिक्षकों की कमी सहित अन्य विषय में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। 5. डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उपयंत्री संवर्ग को पूर्ण सेवाकाल में अनिवार्य रूप से एक पदोन्नति दिए जाने निर्माण विभाग में कार्यरत संविदा उपयंत्रीयों को रिक्त पदों पर नियमित किए जाने सहित अन्य चार सूत्रीय मांगे शामिल थी। 6. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण की मांग संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित किए जाने और एनएचएम सपोर्ट स्टाफ को आउटसोर्सिंग से हटाकर तत्काल एनएचएम में वापस किए जाने की मांग कि हैं। 7. डीईओ ने ली निजी स्कूल संचालकों की बैठक जिलेभर के समस्त अशासकीय स्कूलों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने गुरुवार को ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के मुताबिक निजी स्कूलों का संचालन करने और नियमों का पालन करने के निर्देश अशासकीय शालाओं को दिए। बैठक में सहायक संचालक आई एम भीमनबारसंतोष शर्मा शिक्षाविदविनोद तिवारी ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जयेस डबलीदिनेश वर्मा सहित समस्त निजी स्कूल के प्राचार्य मौजूद थे। 8. अटल खेल महाकुंभ का शुभारंभ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को जिले में अटल खेल महाकुंभ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ओलंपिक ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। जबकि कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहूपूर्व विधायक रमेश दुबे शेषराव यादव रमेश पोफली सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद थे।