फिल्म द केरल स्टोरी हुई बैन! BJP ने कहा- लेंगे कानूनी एक्शन द केरल स्टोरी का विवाद पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया फिल्म द केरल स्टोरी का विवाद पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है. CM ममता बनर्जी ने कहा कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति-व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जाएगा। मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं। मैं केरल के मुख्यमंत्री से बात करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग भी BJP के साथ मिले हुए हैं। इस फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। बीजेपी ने कोर्ट जाने का एलान करते हुए ममता बनर्जी पर ISIS का पक्ष लेने का आरोप लगाया कर्नाटक की जनता के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया कर्नाटक में बुधवार यानी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव प्रचार पूरा हो चुका है। वोटिंग से एक दिन पहले PM मोदी ने कर्नाटक की जनता के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि राज्य को इन्वेस्टमेंट इनोवेशन और इंडस्ट्री में नंबर-1 बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी कल आएंगे मोदी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज माउंट आबू दौरे पर हैं। वे माउंट आबू में कांग्रेस के सर्वोदय संगम कैंप में शामिल होने के लिए आए हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल आज पहली बार राजस्थान आए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को माउंट आबू पहुंचेंगे। यहां उनके कई कार्यक्रमों में शामिल होने की जानकारी है। बजरंग दल आज देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। दरअसल कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल और बजरंग बली की एंट्री उस वक्त हुई जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते घोषणापत्र जारी किया था। इसमें कहा राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल PFI समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी। सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 61879 पर खुला आज यानी मंगलवार (9 मई) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 61879 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 39 अंक की तेजी रही ये 18303 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त और सिर्फ 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।