क्षेत्रीय
27-Jun-2020

मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है l होशंगाबाद के पिपरिया में देर शाम रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे गौ रक्षा प्रमुख और विश्व हिंदू परिषद नेता रवि विश्वकर्मा की गो हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है l इसके बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई है l विहिप नेता के साथ दो अन्य लोग भी कार में सवार थे. वह अपनी कार से होशंगाबाद से पिपरिया स्थित अपने निवास आ रहे थे, तभी घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे उनकी कार पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया. वहीं आरोपियों ने विहिप नेता रवि विश्वकर्मा पर देसी कट्टे से गोलियां चला दीं.


खबरें और भी हैं