हाईकोर्ट के आदेश राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतों को अपने यहां लंबित 25-25 पुराने प्रकरण तीन माह की समय-सीमा के अंदर निराकरणकरने की बाध्यता लागू कर दी गई है। जिसके विरोध मे स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश ने 23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर रहने का आव्हान किया था। अधिवक्ताओं ने तीन दिवसीय कार्य से विरत रहकर हड़ताल करने का निर्णय लेते हुए हाईकोर्ट के आदेश का विरोध जताया। उन्होंने मांग की है कि हाईकोर्ट अपने इस आदेश को तत्काल वापस लेंवे। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य करने वाली रसोईयां बहनों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 23 मार्च से दो दिवसीय सामूहिक काम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी है। संगठन की पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शीघ्र मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने की चेतावनी दी है। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 12 किमी. दूर ग्राम पंचायत धारावासी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानूटोला से लगे जंगल में गाय चराने गये चरवाहा 55 वर्षीय बीरनसिंह पर अचानक हिंसक वन्य प्राणी बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीरन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। वहीं वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर घायल को शासन के नियमानुसार सहायता प्रदान की जायेगी। स्थानीय विश्राम गृह में नगर मुख्यालय की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी की सरपंच अनीस खान और तत्कालीन सचिव द्वारा निर्माण कार्यो में खरीदी की गई अनियमितता और भ्रष्टाचार की सूक्ष्म जांच हेतु सितंबर २०२२ को शिकायत की गईं थी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर तीन दिवस के भीतर अपने अभिमत सहित जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। अभी तक तीन बार ग्राम पंचायत पांढ़रवानी के शिकायतकर्ताओ के समक्ष अभिलेखों की जांच की जा चुकी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस अनियमितता जांच दल को प्राप्त नहीं हो पाई हैं तभी तो शिकायत के 6 माह बीत जाने के बाद भी जांच दल ने अपना अभिमत जिला पंचायत को प्रस्तुत नहीं किया है। सिंधी समुदाय के आराध्य भगवान झुलेलाल सांई की जयंती चेट्रीचंड्र महोत्सव सिंधी समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर झुलेलाल मंदिर परिसर में भगवान झूलेलाल सांई की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई।