1 जीएसटी काउंसिल ने इंदौर में मध्य प्रदेश का ट्रिब्यूनल खोलने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. बुधवार को दिल्ली में हुई काउंसिल की बैठक में प्रदेश की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया. 2 लंबी कानूनी लड़ाई के बाद टाटा - मिस्त्री विवाद में साइरस मिस्त्री को बड़ी जीत मिली है. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने उन्हें टाटा संस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से हटाने के फैसले को गलत ठहराया है. मिस्त्री ने कहा है कि यह गुड गवर्नेंस के सिद्धांतों की जीत है. 3 देश में लगभग 95ः कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के रास्ते पर हैं, जिनमें से 61ः का कहना है कि उनके लिए साइबर अटैक सबसे बड़ी बाधा है. एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि ट्रांसफॉर्मेशन कर चुकी करीब 40ः कंपनियों पर साइबर अटैक हुआ है. 46ः बिजनेस क्लाउड कंप्यूटिंग अपना चुके हैं, लेकिन खतरा बढ़ रहा है. 4 कैन सरकार ने नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ओबीसी बच्चों के आरक्षण को मंजूरी दे दी है. यह आरक्षण 2020 - 21 के सत्र में दाखिले के लिए मिलेगा. अब तक ओबीसी छात्र 27ः के आरक्षण से वंचित थे. 5 केंद्रीय वित्तीय बजट की तैयारियां जोरो पर है. हाल ही में आम लोगों से बजट पर राय मांगने के बाद ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विभिन्न घटकों से बातचीत शुरु कर दी है. इस बीच रेल मंत्रालय से खबर आ रही है कि सरकार रेल यात्रियों सभी स्टेशनों में मुफ्त व्हाई फाई की सुविधा का ऐलान कर सकती है.