क्षेत्रीय
07-May-2023

हत्या और चोरी के मामले में तीन महिने से फरार आरोपी गिरफ्तार शहंशाह ए भरवेली पीर बाबा के उर्स मुबारक पर निकाला गया शाही संदल प्रतिभा निखारने में मील का पत्थर साबित होगी सांसद खेल स्पर्धा लालबर्रा के ग्राम मुरझड़ में हुई चोरी की वारदात की जांच में जुटी पुलिस को न सिर्फ चोरी के आरोपितों को पकडऩे में सफलता मिली हैए बल्कि इस जांच ने उस हत्याकांड की गुत्थी भी सुलझा दी हैए जो पुलिस के लिए तीन महीनों से पहेली बनी हुई थी। मामला जिले के दो थाना क्षेत्र लालबर्रा और हट्टा का है जहां क्रमश चोरी और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में केवल लिल्हारे ने न सिर्फ ईश्वरीप्रसाद नगपुरे के घर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया बल्कि उसने अपने साथी इंद्रजीत बसेने उर्फ डूडा के साथ फरवरी माह में बटकरी में महिला की हत्या करने का सच बताया। मयाल नगरी भरवेली में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शहंशाह ए भरवेली हजरत सैय्यद पीर बाबा चिश्ती र.ह. अलैह के सालाना उर्स मुबारक का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। बाबा के ४२ वें सालाना उर्स मुबारक पर उस कमेटी की जानिब से सुबह दरगाह शरीफ का गुसल कराया गया। तो वही उर्स मुबारक के मौके पर मगरिब की नमाज के बाद खादिम के घर से बाबा के आस्ताने के लिए शाम को शाही संदल निकाला गया। खेल प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के संयोजन में जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में किया गया। जिसमे में बालाघाट जिले के १० विकासखण्डों की और सिवनी जिले से ४ विकासखण्डों की टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा के दौरान अलग-अलग टीमों के साथ मैच खेले जायेंगे। आज बैहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिरसा ब्लॉक के खेल महाकुंभ-सांसद खेल स्पर्धा २०२३ कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को सांसद प्रतिनिधि दीपक बिसेन ने शुभकामनाएं देकर बस से शिक्षक ऋतु मरकाम के साथ बच्चो को बालाघाट रवाना किया गया। बुद्धिस्ट सोसायटी सर्किल चांगोटोला के प्रबुद्ध जनों ने मंडल अध्यक्ष राजेश मेश्राम  के नेतृत्व में माननीय आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे से भेंट कर चांगोटोला में सभा मंच निर्माण किए जाने की मांग की। मंत्री श्री कावरे ने उपस्थित बुद्धिस्ट अंबेडकरवादी जनों को आश्वस्त करते हुए चांगोटोला में कक्ष सहित सभा मंच  निर्माण किए जाने की घोषणा की।   भीम आर्मी के प्रदेश सह संयोजक डुलेश सिंह आजाद का बालाघाट आगमन होने पर जिले के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस संबंध में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश सह संयोजक डुलेशसिंह का गोंदिया पहुंचकर स्वागत किया गया। इसके बाद उनका कारवा बालाघाट पहुंचा जिसमें रास्ते में रजेगांव सालेटेका नवेगांव व कोसमी में स्वागत किया गया।


खबरें और भी हैं