क्षेत्रीय
23-Aug-2019

ं 1 सांसद नकुलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद नकुलनाथ ने शहर के राधा कृष्ण मंदिर में पहुचकर पूजा अर्चना की वही यादव समाज द्वारा राधाकृष्ण मंदिर नरसिंहपुर नाका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सामाजिक बंधुओं को संबोधित किया। वही इसके बाद गैली समाज द्वारा लोनिया करबल में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की ओर से तथा स्वयं छिन्दवाड़ावासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास शुरू कर दिया गया है कि छिन्दवाड़ा में नर्मदा का पानी पहुंचे। इस दिशा में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रयासों की भी जानकारी दी। वहीं उन्होने विधायकों की बैठक ली । और रात साठे 9 बजे नकुलनाथ ने चारफाटक के समीप स्थित दादा दरबार के पासआयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उपस्थित हुए। 2 जन्म अष्टमी पर्व पर जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बिछुआ के सनराईज स्कूल में स्कूली बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की आयोजन के दौरान बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ी इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शाल प्रार्चाय सहित स्टाफ मौजूद था। इसी तरह शहर के नोनिया करबल में भी यदुवंशी गौली समाज ने जन्म अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया इस मौके पर गौली समाज ने नोनिया करबल परासिया रोड से रैली निकाली जो परासिया रोड से होते हुए अम्बेडकर तिराहा, ईएलसी चौक पहुंची। जहां लोगो ने रैली का स्वागत किया बाद में यह रैली वापस इसी मार्ग से होते हुए नोनिया करबल पहुंची। जहां देर रात तक जन्म अष्टमी के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 3 नरसिंगपुर नाका, स्टेटबैंक कलोनी के पास बने हुए राधे कृष्ण के मंदिर में आज धूम मची रही। सुबह से ही श्रद्धा लुओ का तांता लगा हुआ है। श्रीकृष्ण राधे की आकर्षक प्रतिमाओं के दर्शन के लिए लोग पूरे शहर से आ रहे है। इस मंदिर के सामने ही एक दिवसीय छोटा सा मेला भी हमेशा की तरह लगा है जिसमे बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था है। जिला यादव महासभा की ओर से राधे कृष्ण से जुड़े हुए फ़िल्मी गानों पर थिरकते हुए छोटे छोटे बच्चों का मनमोहक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। बता दे कि मोहल्लों में कार्यक्रम भजन पूजा किये गए। कई जगह तो मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखे गए है जिसमे सबसे अधिक प्रशिद्ध श्री दादा जी मन्दिर के सामने आयोजित किया जाने वाला विशाल मटकीफोड़ भी है। जिसे देखने दूरदराज से लोग पहुचते है 4 भाजपा मध्यप्रदेश संगठन के रचयिता एवं भाजपा के पितृपुरूष माने जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म जयंती एवं कृष्ण जन्माष्टमी जिला भाजपा कार्यालय में पूजन अर्चना मिष्ठान वितरण कर मनाई गई।समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीकृष्ण जी के चित्रण पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चना करने के उपरांत भजन कीर्तन किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती कांता सदारंग, धर्मेन्द्र मिगलानी, शिव मालवी, विजय पांडे, इन्द्रजीत सिंह बैस, सत्येन्द्र तिवारी, दिवाकर सदारंग, अरूण शर्मा, संतोष राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । 5 प्रदेश में कृषि को बेहतर स्थिति में लाने के लिये मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देशों पर कृषकों को मृदा परीक्षण व उसकी प्रकृति अनुसार खाद बीज दवाई के साथ वैज्ञानिक सलाह तथा उन्नत कृषि उपकरण प्रदाय किये जा रहे है। इस तारतम्य में जिले के छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम डूडासिवनी के किसान राजेन्द्र मंडराह को कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि कार्य के लिये ट्रेक्टर उपलब्ध कराया गया है । बताया गया है ट्रेक्टर 5 लाख 70 हजार रूपये में खरीदा। किया । उसे 1.25 लाख रूपये का अनुदान मिला। ट्रेक्टर खरीदने के बाद वह अपने गांव और आस-पास के गांव के लगभग 61 कृषकों के यहां 500 रूपये प्रति घंटे की दर से 398 घंटे जुताई-बोआई का भी करके करीब २ लाख रुपए तक आय अर्जित किया। 6 श्रमिकों को एक दिन का आराम और दुकाने बंद रखने के लिए गुमास्ता एक्ट लागु कर रखा है लेकिन बनाया गया कानून छिंदवाड़ा में श्रम विभाग के कार्यालय तक सीमित है। शुक्रवार के दिन भी खुली दुकाने हकीकत से रूबरू करा रही है। इस शुक्रवार को प्रेस काम्पलेक्स से लेकर फव्वारा चौक यहां तक की इतवारी बुधवारी बाजारे खुली रहीं जिन्हें गुमास्ता एक्ट के तहत शुक्रवार को बंद रखने के निर्देश है। देखा जाए तो पिछले एक वर्ष से श्रम विभाग की टीम ने कार्रवाई तो दुकानदारों को समझाईश देना भी मुनासिब नहीं समझा है। 7 छोटी सी जमीन के टुक ड़े के बदले 60 लाख रुपए किसे नहीं अच्छे लगेंगे और उस पर 40 हजार रुपए महीना किराया । यही नहीं किराए के साथ 20 हजार रुपए महीने पर नौकरी भी दी जा रही है। ऐसे लोक लुभावन मैसेज मोबाइलों पर भेजे जा रहे हैं। जिन्हे देखने के बाद जमीन, प्लाट, अथवा छत को किराए से देेने के लिए लोग खुद को नहीं रोक पाते। ऐसे ही एक मैसेज पर जब दिए गए नंबर पर काल किया तो ट्रू कालर ने उसे पहले ही फर्जी.धोकेबाज लिखकर शो किया। इसके बाद जब बात हुई तो दूसरी ओर से कॉल रिसीव करने वाली लड़की ने वहीं सब आफर बताए और कहा 4 जी टावर लगाना है। अपने जमीन के कागजात एवं आधार नंबर भेजें। वे जमीन की लोकेशन सेटेलाइट के माध्यम से देख लेगे । उन्हे यहां आकर देखने को कहा तो फोन काट दिया गया। जिस नंबर से मैसेज आया उस नंबर पर इनकमिंग काल की सुविधा ही नहीं थी।


खबरें और भी हैं