व्यापार
05-Feb-2020

1 घाटे में चल रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा से उनके दोनो बेटों ने इस्तीफा दे दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिलायंस इन्फ्रा से अनिल अंबानी के दोनों बेटों - जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया है. 2 नेशनल एयरलाइंस एयर इंडिया की नीलामी का कार्रवाही शुरू हो चुकी हैं. लेकिन नीलामी से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय एमिरैट्स एयरलाइंस ने अपने आपको दौड़ से बाहर कर लिया है. 3 पीएमसी बैंक घोटाले में फिर एक नया मोड़ आ गया है. महीने भर के भीतर सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार बॉम्बे हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती मिली है. इस बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. केंद्रीय बैंक ने कोर्ट में हाईकोर्ट के एक नए आदेश को चुनौती दी है. 4 पिछले महीने भर के भीतर पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की कीमतों में कमी आने के बाद भारत में बिकने वाला ईंधन भी सस्ता हुआ है. पिछले 22 दिनों के भीतर पेट्रोल के दामों में 2.97 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 5 दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में 1,035 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. हालांकि, इससे पूर्व वित्तवर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.


खबरें और भी हैं