क्षेत्रीय
07-Apr-2020

1 मंगलवार को हुई स्वास्थ्य विभाग में बैठक सीएमएचओ डा प्रदीप मोजेस ने बताया कि जिले में 117 लोगो को क्वारंटीन किया गया है । अब तक 82 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 57 रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 2 कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें कोविड 19 के नियंत्रण एवं उचित प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही सम्पूर्ण जिले में कोरोना के नियत्रंण एवं उपचार के लिए बेहतर तरीके से चिकित्सीय उपचार सेम्पल कलेक्शन कार्य अधिक से अधिक करने पर जोर दिया गया और पैरामेडीकल स्टाफ की रोटेसन के आधार डयूटी लगायी जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में कोरोना में अपनी जान गवा चुके किसान लाल के साथ जिन लोगो ने इंदौर से छिंदवाड़ा की यात्रा की थी ऐसे 15 लोगो की पहचान की गई है उनका सेम्पल भी लिया जायेगा 3 कृषि मंडी में नगर निगम कमिश्नर द्वारा एक नई पहल की गई थी जिसमें आने जाने वाले थोक व्यापारियों के लिए सैनिटाइजिंग कक्ष बनाया गया है जिसमें आने जाने वाले व्यापारियों के लिए कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान की जा सके । कमिश्नर नगर निगम छिंदवाड़ा में ऐसी कई जगह पर लगातार प्रयास कर रहे हैं जहां ज्यादा लोग एकत्रित होकर काम कर रहे हैं। 4 जुन्नारदेव सहित जिले में जैन समाज ने सोमवार को घरों में ही रहकर भगवान महावीर की जयंती मनाई । कोरोना से निपटने के लिए देषव्यापी लॉक डाउन का पालन करते हुए जहंा मंदिर में केवल एक ही पुजारी ने पूजा अर्चना की वहीं जैन धर्म अनुयायियों ने भी भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव बडे़ हर्ष के साथ घरों में मनाया। गौरतलब है कि जैन समाज में कोरोना महामारी के युद्ध में अपनी भागीदारी निभाते हुए पिछले वर्ष तक भव्य डोला को भी इस बार नहीं निकाला। 5 डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा संस्था की प्राचार्य प्रोफेसर स्मृति हांबिल के निर्देशन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रविन्द्र नाफड़े के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम धमनिया पोस्ट बांका नागनपुर में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वयंसेवक राजा मांहोरे, अजय धुर्वे, बबलू मां हो रे, सरमन डेह रिया, द्वारा धमनिया गांव की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहावती धुर्वे द्वारा ग्रामीणों को इस गंभीर महामारी से संक्रमित होने से बचने के उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें साबुन या सैनिटाइजर से हाथ समय-समय पर धोने और बिना मास्क बाहर ना निकलने की समझाइश दी जा रही है। 6 कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिले के प्रभारी राज्यसभा के भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने जिले को दो वेंटिलेटर खरीदने के लिए सांसद निधि की राषि दी। इसके साथ ही उन्होने पंाच लाख रूपए अलग से स्वीकृत किए जिनसे जिला अस्पताल के डाक्टर,व स्टाफ के लिए आष्वयक संसाधनों को खरीद सकें। जबकि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके ने जिले की बेटी होने का फर्ज भी निभाते हुए लॉकडाउन की अवधि में गरीब, बेसहारा, जरूरमंदो के भोजन के लिए गांधीगंज स्थित दीनदयाल रसोई केा एक लाख रूपए दिए हैं जिसका चेक भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने रसोई का संचालन करने वाले संचालक को सौंप दिया है। राज्यपाल के द्वारा सहायता के प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने आभार व्यक्ति किया है। 7 लाक डाउन खुले तो मंडी में भी लगे सेनेटाइजिंग टनल। जीं हां कृषि उपज मंडी के हमाल तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया ने 15 अपै्रल से लाक डाउन खुलने के बाद मंडी में होने वाले काम के बारे में बताया कि गुरैया सब्जी मंडी सहित अनाज मंडी में भी सेनेटाइजिंग टनल लगना चाहिए जिसमें अनिवार्य रूप से श्रमिक सेनेटाइज हों। उन्होने लाक डाउन के समय होने वाले श्रमिकों के नुकसान की भरपाई करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है । उन्होने बताया कि मंडी के हम्मालों को काफी नुकसान हुआ है उन्हे आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए । गौरतलब है कि मंडी में अनाज की नीलामी शुरु होते ही बाहर से ट्रकों को आवागमन भी शुरु हो जाएगा जिससे 14 अप्रैल के बाद संभावित खुलने वाली मंडी में काम करना एक चुनौती ही होगी।


खबरें और भी हैं