एक रिपोर्ट की माने तो अनिल अंबानी के मुश्किल भरे दिन नजदीक आ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के साथ अब सरकार भी अंबानी के साथ उनकी व्यक्तिगत गारंटी लागू करने वाले उधारदाताओं के खिलाफ रुख को लेकर कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। अनिल ने इस कदम की वैधता पर सवाल उठाए थे। इंसॉल्वेंसी कोर्ट ने रिलायंस इंफ्राटेल के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के बाद अब रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा दिवालिया कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के टावर और फाइबर असेट्स का अधिग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह महीना खास होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार दिसंबर के अंत तक बड़ा तोहफा देने के मूड में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा सकती है। माना जा रहा है कि इस पर फैसला अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे अब अलग कंपनी बन गई है। अपनी पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट की मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट से वह अलग होकर एक स्वतंत्र कंपनी बन गई है। हालांकि इसके बावजूद इसका अधिकांश हिस्सा फ्लिपकार्ट के पास रहेगा। इससे फोन पे का वैल्युएशन करीब 40 हजार 633 करोड़ रुपए आंका गया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि अब उनकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का उत्पादन कर्नाटक स्थित टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में नहीं किया जाएगा, जैसा कि पहले तय किया गया था। कंपनी ने कहा कि वह विटारा ब्रेजा के स्थान पर अब कुछ अन्य मॉडल आवंटित किए जाएंगे, जिसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) प्लांट में बनाया जाएगा। हालांकि इस वक्त उन मॉडल्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, सर्विस सेक्टर ने 9 महीने में पहली बार नवंबर में ज्यादा रोजगार दिया। गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में साथ ही कहा गया कि लगातार दूसरे महीने सर्विस सेक्टर में तेजी जारी रही, जिसमें नए वर्क ऑर्डर ने बड़ी भूमिका निभाई। इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में 53.7 पर रहा, जो अक्टूबर में 54.1 पर था। नवंबर में लगातार दूसरे महीने इंडेक्स 50 से ऊपर रहा।