शराब ठेकेदार के गुर्गो ने बीजेपी कार्यकर्त्ता को पीटा गौरव दिवस पर खुशियों से नाचे मेयर शहर में निकली गौरव रैली युवक की दुर्घटना में मौत, चौरई पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा सिमरिया हनुमान मंदिर की तर्ज पर बनी गणेश जी की झांकी उमरानाला में भाजपा नेता के साथ की गई मारपीट पिटाई के बाद घायल लक्ष्मी नारायण सोनी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है नगर पालिक निगम द्वारा गौरव दिवस आयोजन के अंतर्गत आज स्थानीय दशहरा मैदान में गौरव रैली आयोजित की गई। जिसमें पोला ग्राउंड में शहर के विभिन्न स्कूलों के 4000 से ज्यादा छात्र छात्रायें, स्काउट गाईड, एन0सी0सी0 के कैडेट्स, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, नगर निगम के महापौर विक्रम अहके ,निगम अध्यक्ष सोनू मागो , सभापति एवं पार्षदगण, निगम के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहें । कार्यक्रम का प्रारंभ जिले के तामिया, हर्रई विकासखण्ड से आये विभिन्न आदिवासी नृत्य मंडलियों ने आकर्षक आदिवासी नृत्यो का प्रस्तुतीकरण कर समां बांधा और सभी मन मोह लिया। आदिवासी नृत्य मंडलियों के साथ निगम महापौर, अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी नृत्य किया । कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत निगम महापौर विक्रम अहके, निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो, कलेक्टर सौरभ के सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, प्रषिक्षु आईएएस वैषाली जैन, अपर कलेक्टर ओ0पी0 सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह, निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, उपायुक्त एवं कार्यपालन यंत्री ईष्वरसिंह चंदेली, सहायक आयुक्त आर0एस0बाथम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।