1 30 जून 2019 का दिन अचानक एक क्रांति के समान उभरता है और छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ में एक बड़ा परिवर्तन होता है और जैसे सुशुप्त पड़े छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ में जान आ जाती हो। न कोई चुनाव, न कोई विरोध बस सभी व्यापारियों की सर्वसम्मति के साथ भारी समर्थन के साथ छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ का अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला को चुन लिया जाता है। और यहीं से शुरू होता है छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ का एक साल का ऐसा सफर जो नित नए आयाम गढ़ते हुए कामयाबी की सीढि़यां चढ़ता गया। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने कभी पक्षपात का समर्थन नहीं किया, जहां वह व्यापारियों की मुसीबत पर साथ खड़ा हुआ वहीं अपने साथियो की गलती पर सजा भी सुनाई। जिले ही नहीं वरन प्रदेश के बडे़ बडे़ फैसलों को भी छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने अपनी कुशलता से प्रभावित किया है। नए अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला के चुनने के बाद ई अनुज्ञा में परिवर्तन के साथ शुरू हुआ सफर कोरोना कॉल के लॉक डाउन में और तेज हो गया। संघ ने समाज के हर क्षेत्र में अपने नाम को पिछले एक साल में इतना प्रसारित कर लिया कि आज जिले के कई निर्णयों को लेने के लिए प्रशासन उनकी सलाह जरूर लेता है। सभी को साथ लेकर चलने के कारण कभी उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए बंद या हडताल करने जैसी नौबत नहीं आई। बातचीत करते हुए ही छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ई अनुज्ञा से लेकर दो प्रतिशत टीडीएस पर सरकार को परिवर्तन करने पर विवश कर दिया। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के रूप में प्रतीक शुक्ला ने कभी निजी स्वार्थों को हावी नहीं होने दिया। और वर्तमान में एक बार फिर मंडी शुल्क को कम करने के लिए आवाज उठाई है । 2 जुन्नारदेव में भीषण अग्निकांड में 3 दुकानें जलकर हुई राख हो गई।नगर के मनिहारी एवं कपड़े मार्केट में सोमवार रात के 12:00 बजे के बाद अचानक गायत्री मोगरे की दुकान में आग भड़कते देखी गई। जिसको बुझाने के लिए नगर पालिका प्रशासन से दो फायर ब्रिगेड बुलवाए गए अग्निकांड में रेडीमेड की दुकान के सभी कपड़े जलकर खाक हो गए। आग कि इस घटना में गायत्री मोगरे , जावेद शाह, नसीब बी, की दुकानों में रखी समस्त सामग्री जलकर भस्म हो गई। घटना की सूचना पुलिस थाना, एसडीएम कार्यालय , नगर पालिका प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके को करते हुए आर्थिक सहायता की मदद की गुहार व्यापारियों द्वारा लगाई गई है । पीड़ित व्यापारियों की ओर से ओमप्रकाश पटवा अनवर गणेश अयूब शाह योगेश्वर साहू विवेक चौरसिया नीतू सैनी तौसीफ शाह जुबेर दीपक ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। 3 जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 59 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 27 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 30 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में 19 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 18 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । जिले में 44 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित रोगियों का चिन्हांकन कर उनका उचित उपचार किया जा रहा है कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज किल कोरोना अभियान के संचालन के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में माह जुलाई में संचालित होने वाले स्पेशल स्क्रीनिंग कैंपेन 'किल कोरोना' के सफल संचालन के लिये जिला स्तर से तैयार की गई माइक्रो प्लानिंग और शासन द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में माह जुलाई में स्पेशल स्क्रीनिंग कैंपेन “किल कोरोना” संचालित किया जायेगा। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक पहुंच कर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग की जायेगी । 4 मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, आज ही के दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया गया था. जिसके चलते कांंग्रेस पूरे प्रदेश में इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है. जिला कांग्रेस कमेटी ने भी कांग्रेस भवन से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंहगाई, महिला अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । 5 प्रधानमंत्री आवास योजना के बी0एल0सी0 घटक अंतर्गत राशि लेने के बाद भी काम नही करवाना अब हितग्राही के साथ जिओ टैगिंग करने वाले को भी महंगा पड़ गया । दरअसल हितग्राही गायत्री पति भुवनलाल माहोरे व्दारा ढाई लाख रूपये लेकर आज तक निर्माण नही किया गया । नगर निगम व्दारा हितग्राही को तीन नोटिस जारी किये गये, परन्तु हितग्राही गायत्री पति भुवनलाल माहोरे व्दारा कोई कार्यवाही नही की गई एवं पवन गयाने व्दारा गलत जियो टैगिंग करने हेतु उक्त हितग्राही एवं कर्मचारी पवन गयाने की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई । 6 जिला युवक कांग्रेस ने डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर प्रदर्शन किया रिक्शा चलाते हुए सभी सदस्य कलेक्ट्रेट पहुचे और विरोद प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 7 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली । जिसमें जिले के सभी डॉक्टरों उपस्थित ऱहे । इस दौरान कोरोनावायरस के नियंत्रण कार्यप्रणाली और क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली गई । वही उन्होने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । 8 जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को समस्त सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें दिव्यांगो के युनिक आईडी कार्ड बनाने और विभिन्न योजनाओं का लाभ उन तक पहुचाने को लेकर समीक्षा की गई। 9 परासिया में समूह से लोन लेने वाली महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्राइवेट कंपनियों द्वारा वसूली किए जाने को लेकर आवेदन दिया। समूह की महिलाओं का कहना है कि उन्हे निजी लोन कंपनी के द्वारा लगातार रिण वसूली के लिए परेशान किया जा रहा है। 10 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवेगांव ने भाजपा सरकार के 100दिन पुरे होने पर काला दिवस मनाया ।ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा नारे बाजी करते हुये थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष सिम्मी लाल परतेती,कार्यकारी अध्यक्ष विजय सुर्यावंशी,प्रवक्ता गोकुल यदुवंशी,मुकेश सक्सेना, राजु सुर्यावंशी, जगदीश यदुवंशी, उपस्थित रहे । ब्रेक 11 जुन्नारदेव ब्लाक कांग्रेस पार्टी काला दिवस मनाते हुए, महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मप्र की सरकार को बर्खास्त करते हुए, डीजल पेट्रोल और बिजलीं बिलो में राहत की माग की है। जुन्नारदेव एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे को एसडीओपी एस के सिंह, तहसीलदार कमलेश राम नीरज एवं नगर निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को की उपस्थिति में सौंपते हुए कही गई। 12 रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा जोनल सदस्य शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर को कोरोना आपदा मे किये गये समाजसेवी कार्यो के लिये सम्मान पत्र प्रदान गया गया जोनल सदस्य ने रोटरी क्लब के सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया है 13 रोटरी क्लब छिन्दवाड़ा द्वारा दिनदयाल रसोई के समस्त कार्यकताओं को सम्मानित किया गया उनके द्वारा किये गये सेवा कार्य अतुलनीय है सभी कार्यकताओं को सम्मान स्चरूप समिति को सम्मान पत्र प्रदान किया गया । 14 नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह द्वारा मंगलवार को दीनदयाल रसोई गांधी गंज का निरीक्षण किया । उन्होने इस दौरान भोजन खाने वालों की संख्या, क़्वालिटी की जानकारी ली। बता दे कि लॉक डॉउन में दीनदयाल रसोई से प्रति दिन हजारो पैकेट दोनों समय बंनाकर वितरित किया गया। 15 पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी श्री राम नाम सेवा समिति द्वारा, वृक्ष एक फायदे अनेक,, के कैलेंडर का विमोचन सहायक आयुक्त एनएस वरकडे द्वारा किया गया,,, ज्ञात हो कि जन जागृति हेतु पर्यावरण संरक्षण के लिए इस कैलेंडर को समिति के सदस्यों द्वारा शहर में वितरण किया जाता है विमोचन के समय राज साहू सोनू साहू विकास वात्सल्य शुभम भार्गव राम सरेआम आदि लोग मौजूद थे,, 16 रेत के भागते हुए वाहनो पर लगाम लगाने के लिए जिला कलेक्टर ने सौसर छेत्र में 6 चेकपोस्ट लगाने की अनुमति दी है। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि चेकपोस्ट लगाने का उद्देश्य अवैध खनिज के खनन एवम परिवहन पर रोक लगाना है बात दे कि 1 जुलाई से जिले भर में रेत की खदानों से खनन में पूरी तरह से रोक लग जायेगी, सिर्फ भंडारित रेत का उपयोग किया जा सकेगा।र 17 सौसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकार के 100 दिन पर कांग्रेस के द्वारा काला दिवस मनाते हुए सरकार की विफलताओं को लेकर नगर में रैली निकालकर तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को भाजपा सरकार की विफलता को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। तहसील कार्यालय में ज्ञापन के दौरान विधायक विजय चौरे,भागवतराव ,अशोक चोधरी,डॉ राजेंद्र यमदे,ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनादेश की हत्या के 100 दिन पूरे होने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा काला दिवस काली पट्टियां बाधकर मनाया गया, 18 यात्री वाहनों की कुल यात्री क्षमता का 50 प्रतिशत यात्रियों को अनुमति देने एवं यात्री वाहनों के टैक्स माफ किये जाने एवं अन्य 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस सेवादल द्वारा परिवहन अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। 19 बिजलीं बिल से जुड़े शिविर क्या लगे कि बिलो से त्रस्त आम जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। मंगलवार को पुराण पावर हॉउस में शहर सम्भाग के बिलो को सुधारने के लिए लगाए गए शिविर में सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता पहुचे, कार्यपालन अभियंता वायके उईके ने बताया कि आज के अलावा7 जुलाई को लगाए जाने वाले शिविर में बिलो का सुधार होगा। 20 सौसर पुलिस ने सोमवार को छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे गोवंश से भरे ट्रक पर कार्यवाही की। ट्रक भरे 33 में से 25 जानवरो की मौत हो गई।, जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच जी 2986 इंदौर पासिंग छिंदवाड़ा की ओर से नागपुर की ओर जा रहा था, रविवार रात्रि अचानक ट्रक खराब होने के चलते ड्राइवर के द्वारा ट्रक को नागपुर मार्ग पर ग्राम सावली के पास में खडा कर गायब हो गया था, राष्ट्रीय हिन्दू सेना के निर्मल सरेआम,विजय सुरजुसे, कबीर मंडल ओर ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को सुबह ट्रक से दुरगंध के कारण सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर डीएसपी एसपी सिंह, थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष दोहरे ने पहुंचकर पशुओं को बाहर निकलवाया,मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।