कोरोना के कम होते केस के बीच सरकार का बड़ा फैसला 1 कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद सरकार ने उड़ानों पर कैपेसिटी कैप्स हटाने का फैसला किया है. मसलन अब पूरी क्षमता के साथ विमान उड़ेंगे... नागरिक विमानन मंत्रालय ने कोरोना महामारी के बाद घरेलू उड़ानों पर लगाई पाबंदी में राहत दे दी है। 18 अक्तूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी। इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा। 2 बच्चों के वैक्सीनेशन की मंजूरी नहीं ! देश में बच्चों की वैक्सीन को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। सुबह खबर आई कि केंद्र सरकार की एजेंसी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्वदेशी कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। हालांकि बाद में खुद स्वास्थ राज्य मंत्री ने इससे इनकार कर दिया। 3 देश के कुछ हिस्सों में डाउन हुई GMAIL सर्विस गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल मंगलवार को कुछ समय के लिए डाउन हो गई। वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में यूजर्स को जीमेल पर काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस परेशानी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 4 बंगाल में कमजोर पड़े लोकतांत्रिक मूल्य -धनखड़ श्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के कमजोर पड़ने से काफी आहत हूं। राज्य में मानवाधिकारों के पालन में जवाबदेही और पारदर्शिता नहीं है। 5 NHRC के कार्यक्रम में मोदी का विपक्ष पर तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही प्रकार की किसी घटना में कुछ लोगों को मानवाधिकार का हनन दिखता है और वैसी ही किसी दूसरी घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार का हनन नहीं दिखता। 6 जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और MP में CBI की छापे फर्जी गन लाइसेंस केस में CBI ने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 14 ठिकानों पर मंगलवार को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व IAS अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार रहे बशीर अहमद खान के घर की भी तलाशी ली गई। 7 पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार की सफाई केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए टैक्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि तेल की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, उसमें टैक्स शामिल है। वैक्सीन सबको फ्री में मिली है, उसका पैसा कहां से आएगा, भरपाई के लिए ऐसा किया गया है। 8 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। शोपियां के तुलरान इलाके में सोमवार को एनकाउंटर शुरू हुआ था। इसमें मारे गए तीनों आतंकी LeT (TRF) के थे। इनमें से एक की पहचान मुख्तार शाह के तौर पर हुई है जो गांदरबल का रहने वाला था। 9 देश में 14 अक्टूबर तक लग जाएंगे 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज भारत में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज 14 अक्टूबर तक लगा दिए जाएंगे। हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक सरकार ने लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सरकार मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव भी चला सकती है। 10 बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान निचले स्तर से सेंसेक्स 400 पॉइंट और निफ्टी 127 पॉइंट सुधरा। इसी के साथ बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। अंत में सेंसेक्स 148 पॉइंट यानी 0.25% बढ़कर 60,284 पर और निफ्टी 46 पॉइंट यानी 0.26% की तेजी के साथ 17,991 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 60,045 पर और निफ्टी 17,915 पर खुला था।