मनोरंजन
30-May-2022

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और ये इंतजार भी खत्म हो गया। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है लेकिन ट्रेलर आते ही ये फिल्म लोगों के निशाने पर आ गई है। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का सोशल मीडिया पर बायकॉट हो रहा है। सोशल मीडिया पर 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म ओटीटी पर मौजूद है। ऐसे में लोग फिल्म को कॉपी करने से नाराज है। इसके अलावा, लोगों का आरोप है कि आमिर खान ने पहले कई ऐसे बयान दिए हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है। इसके अलावा, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के पुराने बयान का भी अब एक बार फिर विरोध किया जा रहा है। परफॉर्मेंस के दौरान मंच पर ही निधन मलयालम के मशहूर प्लेबैक और स्टेज सिंगर एडवा बशीर का शनिवार रात एक परफॉर्मेंस के दौरान मंच पर ही निधन हो गया। 87 साल के बशीर उस वक्त हजारों दर्शकों के सामने साउथ के मोहम्मद रफी कहे जाने वाले केजे. येसुदास का गीत सुना रहे थे। इस गीत के बोल थे- माना हो तुम बेहद हसीन, ऐसे बुरे हम भी नहीं...। सिद्धू मूसेवाला की गोलियां दागकर हत्या जाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा में रविवार को गोलियां दागकर हत्या कर दी गई। कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। 11 जून 1993 को मानसा के गांव मूसेवाला में पूर्व सैन्यकर्मी के घर जन्मे गायक का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। बतौर पंजाबी गायक, रैपर, गीतकार और पंजाबी सिनेमा से जुड़े अभिनेता के तौर पर शुभदीप ने पहचान बनाई। 9 दिन में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। अब इस फिल्म ने सिर्फ 9 दिन में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही 'भूल भुलैया-2' 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली कार्तिक के करियर की दूसरी फिल्म भी बन गई है।


खबरें और भी हैं