राष्ट्रीय
29-Jan-2022

अब कोरोना वायरस 'नियोकोव' ने डराया चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने अब नए कोरोना वायरस 'नियोकोव' ( NeoCoV) को लेकर डराने वाली खबर दी है। 2019 में पूरी दुनिया में वुहान से ही कोरोना वायरस फैला था। अब वहां के वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में नए प्रकार का कोरोना वायरस 'नियोकोव' मिला है। इसकी संक्रमण व मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा है। इसके संक्रमित हर तीन व्यक्तियों में से एक की जान जा सकती है। वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज फिर कम हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई. मोबाइल ग्राहकों के हक में बड़ा फैसला टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के हक में बड़ा फैसला किया है। TRAI ने शुक्रवार को सभी टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन की बजाय 30 दिन देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी को अपने प्लान में अब एक स्पेशल वाउचर, एक कॉम्बो वाउचर पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ रखना होगा। नागेश्वरन नए मुख्य आर्थिक सलाहकार केंद्र सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार ( Chief Economic Adviser) नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। वर्ल्ड कप में फिर कोरोना का अटैक वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में फिर कोरोना का अटैक हुआ है। इस बार कनाडा के 9 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में 2 मैच रद्द कर दिए गए हैं। बारिश और भारी बर्फबारी होने की आशंका देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य कोहरे, बारिश और शीत लहर की चपेट में हैं. आईएमडी ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश का भी अनुमान जाहिर किया है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 2 से 4 फरवरी तक बारिश समेत भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है


खबरें और भी हैं