1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को छिन्दवाड़ा के एसएएफ ग्राउंड पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ गांधी प्रवास उत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने यहां प्रसिध्द गांधीवादी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल का स्वागत करने के साथ ही अन्य संदेश वाहकों का स्वागत कर उन्हें स्मारिका भेंट की । सीएम के साथ सांसद नकुल नाथ , प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए गांधीवादी विचार ही वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को फलीभूत कर रहे हैं। जय जगत यात्रा में नई युवा पीढ़ी का जुड़ाव ये बताता है कि गांधी जी के संदेश को देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में प्रसारित करना वर्तमान की आवश्यकता है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांधी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 2 इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नगर निगम द्वारा पाठाढाना चंदनगांव में बनाई गई आदर्श गौशाला का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने गौशाला की साफ सफाई के साथ ही इसके द्वारा जो सह उत्पाद का निर्माण किया जा रहा है, उसकी सराहना की।इस अवसर पर जिले के सांसद नकुल नाथ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना सहित जिले के सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 3 इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गांधी गंज में गांधी प्रवास शताब्दी शुभारंभ समारोह के अंतर्गत महात्मा गांधी के प्रथम नगर आगमन के सभा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किये । जिला अनाज व्यापारी संघ और गांधी गंज व्यापारी संघ के सौजन्य से लगभग 300 व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में कंबल वितरित किये गये । कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायकगण सर्वश्री सुनील उईके, विजय चौरे, नीलेश उईके, सोहनलाल वाल्मीकि व सुजीत सिंह चौधरी, मप्र राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के उपसचिव अनुराग सक्सेना, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय श्रीवास्तव डीआईजी सुशांत सक्सेना कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्माए पुलिस अधीक्षक मनोज राय अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही और नगर निगम आयुक्त इच्छित गढपाले सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तथां नागरिकगण मौजूद थे। 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर रोड स्थित कुणाल मोटर्स के नवनिर्मित शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर अपर्क जिले के प्रभाती मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना मौजूद थे। 5 जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत बोरदही खुर्द मे आगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य पांच माह से बंद है वहीं पांच महा से मजदूर एवं मटेरियल सफ्लायर को पैसे नही मिले ।भवन निर्माण मे लोहा, सिमेंट भी सही नही लगया जा रहा ।वहीं इंजीनियर द्वारा ग्रामीण को धमकाने की कोशिश भी की जा रही है।